हमास को तगड़ा झटका, इजरायल ने मोराग कॉरिडोर पर किया कब्जा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hamas Conflict: इजरायली सेना ने आतंकी संगठन हमास के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है. करीब डेढ साल से चल रही इस जंग का अब अंत नजर आने लगा है. इजरायली सेना को किसी भी कीमत पर जीत चाहिए. इसके लिए वह आगे बढ़ रही है. इजराइल रक्षा बलों ने शनिवार दोपहर को ऐलान किया कि उन्होंने दक्षिणी गाजा पट्टी में मोराग कॉरिडोर पर कब्जा जमा लिया है, जिससे राफा शहर खान यूनिस से कट गया है. यह हमास के लिए तगड़ा झटका है.

मोराग कॉरिडोर पर कब्‍जा हमास के लिए बड़ा नुकसान

राफा ही वो जगह हैं जहां से गाजा को मिस्र के माध्‍यम से बाहरी दुनिया से जोड़ा जाता है. यहां मोराग कॉरिडोर पर इजरायली नियंत्रण का मतलब है गाजा का दुनिया अलग हो जाना और ये हमास के लिए बड़ा नुकसान हैं. कुछ खबरों की मानें तो हमास को इसी रास्ते से हथियारों और पैसे की रसद प्राप्त हुई है. इसके साथ ही मानवीय मदद भी राफा से ही आती है. अब इजरायली नियंत्रण से मानवीय संकट गहराता जा रहा है. फिलिस्तीनी नागरिकों को भोजन और पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

सेना की फिलिस्तीनियों को चेतावनी

इजरायल सेना ने बताया कि राफा अब हमारी सेनाओं से घिरा हुआ है. 36वीं डिवीजन ने मोराग कॉरिडोर पर कब्जा कर लिया है और गाजा डिवीजन मिस्र-गाजा सीमा क्षेत्र के साथ फिलाडेल्फिया कॉरिडोर में काम कर रही है. रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज़ ने फिलिस्तीनियों से आग्रह किया है कि वे ‘हमास को हटा दें और सभी बंधकों को रिहा करें’ इससे पहले कि सेना गाजा में अपने अभियान का और विस्तार करे. इजरायल कैट्ज के इस बयान से और डर का महौल बन गया है, क्योंकि सेना पहले से ही नागरिकों पर भयानक बमबारी कर रही है.

खान यूनिस से विस्थापन का आदेश

इज़रायली सेना के अरबी प्रवक्ता ने शनिवार को खान यूनिस में विस्थापन आदेश जारी किए है. इस क्षेत्र से इज़रायल पर कथित हमास द्वारा दागे गए रॉकेटों के जवाब में खतरनाक हमले की चेतावनी दी गई है. उनका ये विस्थापन आदेश खान यूनिस पर ड्रोन हमलों और तोपखाने की गोलाबारी के बीच आया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी दें कि गाजावासी पहले से कई बार विस्थापन का सामना कर चुके हैं और अब गाजा में कोई भी सुरक्षित क्षेत्र नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें :- ईरान में पाकिस्तानी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या, 8 लोगों की मौत

Latest News

योगी सरकार लखनऊ और वाराणसी में बनाएगी 100 से अधिक सड़कें

Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में...

More Articles Like This