Israel-Hamas Deal: इजरायल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर और बंधक समझौते पर फाइनल मुहर लग चुकी है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार, 17 जनवरी को इसकी जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू के एक्स अकाउंट पर लिखा गया कि ‘वार्ता दल ने प्रधानमंत्री को बताया है कि बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर सहमति बन गई है. बंधकों और लापता लोगों के लिए पीएमओ के प्राधिकरण ने बंधकों के परिवारों को इस बारे में जानकारी दे दी है.’
बुलाई गई कैबिनेट बैठक
यह ऐलान पीएम नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद की गई कि गाजा में संघर्षविराम और फलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले बंधकों को मुक्त करने के लिए वार्ता में अखिरी समय में रुकावटें आईं. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि वह डील को मंजूरी देने के लिए शुक्रवार को सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाएंगे और फिर इस समझौते को मंजूरी दी जाएगी.
इजरायल ने लंबे समय से बहुप्रतीक्षित युद्धविराम समझौते पर गुरुवार को मंत्रिमंडल में होने वाला मतदान टाल दिया था. इस समझौते के अंतर्गत गाजा में युद्ध रोका जाएगा और दर्जनों बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की जाएगी.
Prime Minister Benjamin Netanyahu has been updated by the negotiating team that agreements have been reached on a deal for the release of the hostages.
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) January 17, 2025
इस के वजह से मंजूरी में देरी
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने समझौता मंजूरी में देरी के लिए हमास के साथ आखिरी वक्त में हुए विवाद को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि नेतन्याहू की सरकार के गठबंधन में बढ़ते तनाव ने समझौते के कार्यान्वयन में संकट उत्पन्न कर दिया था.
हमास ने की थी जंग की शुरुआत
मालूम हो कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला बोला था. इस दौरान हमास ने 250 लोगों को बंधक बना लिया था. इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे. इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई किया. फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजरायली हमले में 46 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए. बता दें कि एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रमुख मध्यस्थ कतर ने ऐलान किया था कि समझौता पूरा हो चुका है.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान के पूर्व पीएम Imran Khan को 14 साल की जेल, जानिए किस मामले में हुई सजा