गाजा में हमले के बाद PM नेतन्याहू ने हमास को दिया अल्टीमेटम, कहा-‘ये तो सिर्फ शुरुआत’

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा में फिर भीषण हमले किए है. मंगलवार को गाजा में इजरायली हवाई हमले में सैकड़ों लोग मारे गए. वहीं हमले के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में मंगलवार को किए गए हमले ‘सिर्फ शुरुआत हैं’ और युद्धविराम वार्ता हमले जारी रहने के दौरान होगी.

राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित रिकॉर्डेड (पहले से रिकॉर्ड) बयान में पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल तब तक हमले करता रहेगा जब तक कि वह अपने सभी युद्ध लक्ष्यों को हासिल नहीं कर लेता है. इसमें हमास को नष्ट करना और इसके द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाना शामिल है.

इजरायल ने किया भीषण हमला

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हमास द्वारा इससे पहले रिहा किए गए बंधकों से यह पता चला है कि बंधकों को छुड़ाने के लिए सैन्य दबाव एक आवश्यक शर्त है.’’ मंगलवार सुबह इजरायल ने गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 404 फलस्तीनी मारे गए थे.  ताजा हमलों से शांति का दौर खत्म हो गया है और फिर से संघर्ष शुरू होने की संभावना है.

इस वजह से पीएम नेतन्याहू ने दिया आदेश

इससे पहले पीएम नेतन्याहू ने कहा था कि सीजफायर को बढ़ाने के लिए वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं होने के वजह से उन्होंने हमले का आदेश दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा था कि हमला करने से पहले उससे सलाह ली गई थी. वहीं व्हाइट हाउस ने एक बार फिर युद्ध जैसी स्थिति के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ब्रायन ह्यूजेस ने कहा था कि हमास युद्धविराम को बढ़ाने के लिए बंधकों को मुक्‍त कर सकता था, लेकिन उसने मना कर दिया और युद्ध को चुना.’’

‘अमेरिकी दूत ने पहले ही किया था आगाह’

जानकारी दें कि मिस्र और कतर के साथ मध्यस्थता प्रयासों का नेतृत्व कर रहे अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने पहले ही आगाह किया था कि हमास को जीवित बंधकों को तुरंत रिहा करना चाहिए, नहीं तो भारी कीमत चुकानी होगी.’ बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध में 48 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए है. गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो चुका है.

ये भी पढ़ें :- Sunita Williams की वापसी पर बोले अंतरिक्ष रणनीतिकार डॉ. पीके घोष- ‘अंतरिक्ष से वापस आने वाली हर उड़ान एक बड़ी उपलब्धि…’

 

Latest News

UP News: सीएम योगी ने ‘CM Command Center’ का किया निरीक्षण, बोले- जनहित के कार्यों में लापरवाही स्वीकार नहीं

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित सीएम कमांड सेंटर का निरीक्षण किया....

More Articles Like This

Exit mobile version