Israel-Hamas War: हमास लीडर इस्माइल हानिया की मौत के बाद से ही हमास और इजराइल के बीच वार पलटवार जारी है. इसी बीच हमास ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार की है. इजरायल पर हमास की ओर से किए गए हमले की पुष्टि खुद इजरायल की सेना ने ही किया है. उन्होंने बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ पांच मिसाइलें आती देखी गईं.
खान यूनिस से दागीं गई मिसाइलें
इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी इजरायल में हॉफ अश्केलोन क्षेत्रीय परिषद क्षेत्र में एक मिसाइल गिरी है. गनीमत ये रही कि इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि मिसाइलों को दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस से दागा गया है. वहीं, इजरायल में हुए इस हमले की जिम्मेदारी हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने ली है.
अल-कस्साम ब्रिगेड ने कहा…
हमले की जिम्मेदारी लेते हुए अल-कस्साम ब्रिगेड ने कहा कि हमने फिलिस्तीनी लोगों और अपने नेताओं के खिलाफ किए गए नरसंहार के जवाब में गन यावने और अशदोद की ओर रॉकेटों की बौछार की.
33 फिलिस्तीनियों की मौत
वहीं, गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि बीते 24 घंटे में इजरायली सेना ने 33 फिलिस्तीनियों को मार गिराया है, जबकि 118 लोग घायल हुए हैं. आपको बता दें कि सात अक्टूबर 2023 के बाद फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष में मरने वालों की कुल संख्या 39,583 और घायलों की संख्या 91,398 हो गई.
यह भी पढ़ें:-बांग्लादेश में बेकाबू हुए हालात, 14 पुलिसकर्मी समेत 72 लोगों की मौत; शेख हसीना ने बुलाई बैठक