राफा में फिलिस्तीनियों की मौत के बाद नेतन्याहू का बड़ा बयान, युद्ध खत्म करने का कोई इरादा नहीं…

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजराइल द्वारा गाजा के दक्षिणी शहर राफा में किए विध्वंसक हमलों पर फ्रांस और तुर्की के राष्ट्रपति नाराजगी जता चुके हैं. इस हमले के बाद एक बार फिर मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता जा रहा है. इजरायली हमले में 45 फिलिस्तीनियों के मारे जाने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रतिक्रिया सामने आई है. बेंजामिन नेतन्याहू अभी भी अपनी जिद पर अड़े है. नेतन्याहू ने एक बार फिर ये ऐलान कर दिया है कि वह पीछे हटने वाले नहीं है.

राफा पर हमला भयानक गलती

दरअसल राफा पर किए हमले के बाद से इजराइल की कड़ी निंदा हो रही है. कई देश इसका विरोध कर रहे हैं. अमेरिका लगातार इजराइल से संयम बरतने को कह रहा है. वहीं, अब इजिप्ट की ओर से मोर्चा खुलता दिख रहा है. सोमवार को इजिप्ट के सैनिकों ने भी इजराइल के सैनिकों को निशाना बनाया. जिसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि राफा हमलों में विस्थापित फिलिस्तीनियों का मारा जाना ‘भयानक गलती’ थी.

जानिए क्या बोले बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर किए हमले को लेकर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि इजरायल गाजा में लड़ाई में फंसे नागरिकों की सुरक्षा के लिए ‘हर संभव सावधानी’ बरते. उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल की सेना ने हरसंभव कोशिश की है कि इस लड़ाई का शिकार आम लोग न बनें. इसके साथ ही नेतन्याहू ने एक बार फिर हमास के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का भी दावा किया. नेतन्याहू ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि लक्ष्य हासिल होने से पहले हमारा युद्ध खत्म करने का कोई इरादा नहीं है.

इजरायल को करना पड़ रहा है आलोचना का सामना

नेतन्याहू ने कहा, ‘राफा में हमने पहले ही लगभग दस लाख नागरिकों को निकाल लिया है और उनको नुकसान न पहुंचाने के हमारे भरसक प्रयास के बावजूद, दुर्भाग्य से गलती हो गई. हम घटना की जांच कर रहे हैं.’ बताते चले कि इजरायल को दक्षिणी गाजा के शहर राफा पर हमलों के लिए निंदा का सामना करना पड़ रहा है. इजराइल के करीबी सहयोगियों में से एक अमेरिका ने भी नागरिकों की मौत पर भारी नाराजगी जताई है.

More Articles Like This

Exit mobile version