Israel Hamas War: हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद से ईरान लगातार इजरायल के ऊपर हमले की बात कर रहा है. ऐसे में मिडिल ईस्ट में युद्ध का खतरा काफी बढ़ गया है. इसी बीच एक ओर जहां इजरायल हाई अलर्ट पर है, तो वहीं र्इरान समर्थित हिजबुल्लाह ने हमले करना भी शुरू कर दिए हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान को बड़ा मैसेज दिया है.
दरअसल, शनिवार को जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि ईरान पीछे हट जाएगा, इसपर उन्होंने जवाब दिया, “मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा. मुझे नहीं पता.”
युद्ध की आशंका के बीच US-UK अलर्ट
हालांकि युद्ध के खतरे को देखते हुए भारत, अमेरिका समेत तमाम देशों ने अपने नागरिकों को लेकर अलर्ट मोड पर हैं. वहीं, अमेरिका तो लेबनान छोड़ने की इच्छा रखने वाले अपने नागरिकों से तुरंत योजना बनाने का भी आग्रह किया है, वहीं, ब्रिटिश सरकार ने अपने नागरिकों को फिलहाल चले जाने की सलाह दी है.
भारत ने इजरायल में जारी की एडवाइजरी
वहीं, इजरायल में भारतीय दूतावास ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि “क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है.”
ये भी पढ़ें-कमला हैरिस और ट्रंप ने एक दूसरे के सामने रखी शर्त, क्या अब दोनों के बीच नहीं होगी बहस?