Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. इजराइल लगातार गाजा के दक्षिणी शहर राफा पर हमले कर रहा है. वहीं, इन सबके बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि इजराइल के वॉर कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है.
जानिए क्यों दिया इस्तीफा?
बता दें कि इजराइल के युद्ध कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज ने नेतन्याहू पर यह आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू हमें जीत की ओर बढ़ने से रोक रहे हैं. इसलिए मैं आपातकालीन सरकार से इस्तीफा देता हूं. इस्तीफे के साथ ही बेनी गैंट्ज नए चुनावों का आह्वान किया है. वहीं, इसके जवाब में, इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, “इजरायल कई मोर्चे पर अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. बेनी, यह छोड़ कर भागने का समय नहीं है”.
नेतन्याहू को दिया था अल्टीमेटम
ज्ञात हो कि इजराइल के वॉर कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने पीएम नेतन्याहू को गाजा के लिए एक स्पष्ट रणनीति के साथ आने के लिए 8 जून की समय सीमा दी थी. यह रणनीति फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ थी. जिसे नेतन्याहू ने तुरंत खारिज कर दिया था. जिसके बाद से बेनी गैंट्ज़ नाराज चल रहे थे. वहीं, अब उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है.
इस्तीफा के ऐलान के दौरान रविवार को गैंट्ज़ ने कहा कि नेतन्याहू के मंत्रिमंडल में घातक रणनीतिक निर्णयों पर राजनीति हावी हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नेतन्याहू हमें सच्ची जीत की ओर बढ़ने से रोक रहे हैं. इसलिए हम आज भारी मन से लेकिन पूरे विश्वास के साथ आपातकालीन सरकार छोड़ रहे हैं.
इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच बेनी गैंट्ज़ के जाने के बाद से नेतन्याहू सरकार को तत्काल कोई खतरा नहीं होगा. लेकिन इसका गंभीर प्रभाव देखने को मिल सकता है. क्योंकि, इससे नेतन्याहू कट्टरपंथियों पर निर्भर हो जाएंगे, जिससे गाजा युद्ध का कोई अंत नहीं होगा और लेबनानी हिजबुल्लाह के साथ जंग और तेज हो सकता है.
जानिए क्या बोले नेतन्याहू
इजराइल के वॉर कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज़ के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में जवाब देते हुए गैंट्ज़ से कहा, “यह युद्ध का मैदान छोड़ने का समय नहीं है.” बताते चलें कि बेनी गैंट्ज़ के जाने से नेतन्याहू को उनका समर्थन मिलना बंद हो जाएगा. जिसने गाजा युद्ध के आठ महीने बाद बढ़ते राजनयिक और घरेलू दबाव के समय, इज़राइल और विदेशों में सरकार के लिए समर्थन बढ़ाने में सहायता की है.