Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा पर किया हवाई हमला, 16 शरणार्थियों समेत 60 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजरायली सेना ने बताया कि मंगलवार को गाजा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों में हमास लड़ाकों से भीषण लड़ाई हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में लड़ाके मारे गए. वहीं, फि‍लीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण व मध्य गाजा में इजरायल द्वारा भीषण बमबारी हुई, जिससे वहां कम से कम 60 फि‍लीस्तीनी नागरिक मारे गए हैं, इनमें एक स्कूल पर हुए हमले में मारे गए 16 शरणार्थी भी शामिल हैं.

वहीं, हमास ने इजरायल पर आरोप लगाया है कि वो इस तरह हमले कर गाजा युद्धविराम वार्ता को पटरी से उतारना चाहता है, जबकि इजरायल ने कहा है कि वह हमास लड़ाकों को जड़ से उखाड़ने की कोशिश कर रहा है.

खान यूनिस में 17 फि‍लीस्तीनियों की मौत

हलांकि फि‍लीस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि इजरायल ने गाजा की दक्षिणी सीमा पर रफाह में मई से अभियान चला रखा है. दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एक घर पर हमला हुआ, जिसमें एक व्यक्ति व उसकी पत्नी और दो बच्चों समेत पांच लोगों की जान चली गई. इतना ही नहीं, खान यूनिस में ही एक कार पर हुए हमले में 17 फि‍लीस्तीनियों की मौत हो गई. जबकि 26 अन्य घायल हुए हैं. यह खान यूनिस के बाहर सेना द्वारा घोषित ”सुरक्षित क्षेत्र” में स्थित है.

शेख जायद में भी चार लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसी कड़ी में अट्टार स्ट्रीट में एक टेंट में आश्रय लिए शरणार्थियों पर हवाई हमले किए गए. वहीं, सेंट्रल गाजा के ऐतिहासिक नुसरत कैंप पर एक हवाई हमले में चार फि‍लीस्तीनियों की जान चली गई. इसके अलावा उत्तरी गाजा के शेख जायद में भी चार लोगों की मौत हुई है.

हालांकि इन हमलों के कुछ घंटे बाद इजरायली सेना ने सेंट्रल गाजा में नुसरत कैंप के संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल में मौजूद शरणार्थियों पर भी हवाई हमले किए गए. इस हमले में करीब 16 लोगों की जान चली गई थी और अन्य कई लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें:-Donald Trump: ट्रंप पर फिर हमले की साजिश? कन्वेंशन सेंटर के बाहर चाकू लहरा रहे शख्स को पुलिस ने किया ढेर

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This