Israel Hamas War: हमास के सामने झुका इजरायल! भेजा जंग खत्म करने का पैगाम, जानिए क्या हुआ इसका अंजाम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: करीब एक साल से चल रहे हमास-इजरायल युद्ध को समाप्‍त करने के लिए इजरायल ने बड़ी पेशकश की है. इजरायल ने कहा है कि यदि हमास सभी बंधकों को एक साथ रिहा कर दें और गाजा को निरस्त्र कर दिया जाए तो सिनवार को जाने दिया जाएगा. लेकिन हमास के अधिकारियों ने इसे हास्‍यास्प्रद बताकर तुरंत खारिज कर दिया.

हाल ही में वाशिंगटन में चर्चा किए गए प्रस्ताव में गाजा पट्टी के लिए नई व्यवस्था की भी बात कही गई है. बंधकों के रिश्तेदारों ने योजना की सराहना की, लेकिन हमास के अधिकारी ने इसे ‘हास्यास्पद’ बताकर तुरंत खारिज कर दिया.

सिनेवार को बाहर निकालने का रास्‍ता साफ  

बता दें कि इजरायल ने गुरूवार को यह प्रस्ताव रखा, जिसके तहत गाजा पट्टी में लड़ाई खत्म की जाएगी और हमास के प्रमुख सिनेवार को वहां से सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने का रास्ता दिया जाएगा. इसके बदले में गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करना होगा इसके साथ ही गाजा पट्टी को भी सैन्य मुक्त कर वहां एक वैकल्पिक शासकीय सत्ता की स्थापना की जाएगी.

अमेरिकी अधिकारियों के सामने पेश की योजना

इजरायली रिपोर्ट के मुताबिक, एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि बंधकों के मामले में सरकार के प्रतिनिधि गैल हिर्श ने यह योजना अमेरिकी अधिकारियों के सामने पेश की थी, जिनसे यह अपेक्षा की गई थी कि वे इसे अनिर्दिष्ट अरब अधिकारियों को सौंपेंगे. गैल हिर्श ने बंधकों के परिवारों को बताया कि यह प्रस्ताव पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस और विदेश विभाग के अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक में पेश किया गया था, जिसपर अब तक चर्चा चल रही थी.

हमास ने खारिज किया प्रस्ताव 

हालांकि हमास पोलित ब्यूरो के सदस्य गाजी हमद ने इजरायल के इस प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि सिनवार के बाहर निकलने का प्रस्ताव हास्यास्पद है और कब्जे के दिवालियापन की ओर इशारा करता है. हमद ने कहा कि बीते आठ महीने की बातचीत के दौरान जो कुछ हुआ, उससे कब्जेदारों के इनकार की पुष्टि करता है. इजरायल के अड़ियल रुख के कारण बातचीत अटकी हुई है.

ये भी पढ़ें:-Pakistan: दक्षिणी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर आतंकी हमला, 6 जवानों की मौत; कई गंभीर रूप से घायल

More Articles Like This

Exit mobile version