गाजा में मचेगी अभी और तबाही! नेतन्याहू बोले- ‘युद्ध जारी रखने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं’

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel hamas war: गाजा युद्ध को शुरू हए डेढ साल से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन इसके समाप्‍त होने की उम्‍मीद दूर दूर तक कहीं नजर नहीं आ रही है. क्‍योंकि हाल ही में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है इजरायल के पास गाजा में लड़ाई जारी रखने के अलावा कोई और ऑप्‍शन नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि गाजा में अभी और भयावह स्थिति देखने को मिल सकती है.

नेतन्‍याहू ने कहा है कि इजरायल, हमास को पूरी तरह खत्म करने, बंधकों को मुक्त करने और यह सुनिश्चित करने से पहले युद्ध खत्म नहीं करेगा कि यह क्षेत्र इजरायल के लिए खतरा नहीं बने. इस दौरान उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि वो यह सुनिश्चित करेंगे कि ईरान को कभी भी परमाणु हथियार न मिले. दरअसल हाल ही में एऐसी खबर सामने आई थी अब ईरान के पास भी जल्‍द ही अपना परमाणु हथियार होगा.

हमास ने इजरायल के प्रस्ताव को किया खारिज

इजरायली प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि हमास ने युद्ध विराम जारी रखने के लिए आधे बंधकों को रिहा करने के इजरायल के नए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. नेतन्याहू का यह बयान इजरायली सेना की ओर से गाजा में किए गए हमले के बाद सामने आया है. वहीं, इस हमले के बाद गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल द्वारा किए गए इस हमले में 48 घंटे के दौरान 90 से अधिक लोग मारे गए हैं.

इजरायली सैनिकों ने हमले तेज किए

बता दें कि इजरायली सैनिक के द्वारा किए जा रहे इन हमलों का मकसद हमास पर बंधकों को रिहा करने और हथियार डालने का दबाव बनाना है. ऐसे में अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक, रात भर में मारे गए 15 लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. उन्‍होंने बताया कि दक्षिणी शहर खान यूनिस में 11 लोग मारे गए, उनमें से कई मुवासी इलाके में एक तंबू में थे, जहां सैकड़ों हज़ारों विस्थापित लोग रहते हैं. इजरायल ने इसे मानवीय क्षेत्र घोषित किया है.

40 से ज्यादा आतंकियों को मारने का दावा

इसके अलावा, इस हमले के दौरान राफा शहर में भी चार अन्य लोग मारे गए, जिनमें एक महिला और उसकी बेटी भी शामिल है. वहीं, इज़रायली सेना ने अपने एक बयान में कहा कि उसने सप्ताहांत में 40 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया. उन्‍होंने बताया कि शनिवार को उत्तरी गाजा में एक सैनिक मारा गया, साथ ही उन्‍होंने इस बाता की भी पुष्टि की कि 18 मार्च को इजरायल द्वारा युद्ध फिर से शुरू करने के बाद से पहले सैनिक की मौत थी.

6 हफ्ते से इजरायल ने गाजा में की नाकेबंदी

इजरायल ने गाजा में हमलों को तेज करने और 20 लाख से अधिक लोगों की छोटी तटीय पट्टी के अंदर अनिश्चित काल के लिए बड़े ‘सुरक्षा क्षेत्रों’ पर कब्जा करने की कसम खाई है. जबकि हमास चाहता है कि इजरायली सेनाएं गाजा से हट जाएं. इसी बीच इजरायल ने पिछले छह सप्ताह से गाजा की नाकाबंदी की है, उसने खाद्य और अन्य वस्तुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है, जिसपर सहायता समूहों ने चिंता जताई है, उनका कहना है कि इजरायल के इस फैसले से गाजा में हजारों बच्चे कुपोषित हो गए हैं, स्टॉक कम होने के वजह से ज्‍यादातर लोगों को बड़ी मुश्किल से एक समय का खाना मिल पा रहा है.

इसे भी पढें:-PM Modi: सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, जेद्दा में भारतीय कामगारों से करेंगे मुलाकात

Latest News

पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में काशी विकास के पथ पर तेजी से हो रहा अग्रसर

Varanasi: पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में काशी विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर...

More Articles Like This