Israel Hamas War: पडोसी देश को पाषाण युग में भेज सकता है…, योआव गैलांट का हमास को जवाब

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: ईरान में इस्माइल हानिया की मौत के बाद से ही लगातार वार पलटवार जारी है. इस दौरान इजरायल, हमास समेत कई देशों के नेता इस हमले को लेकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे है. इसी दौरान इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा कि वो युद्ध नहीं चाहते है लेकिन किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है.

किसी भी स्थिति के लिए तैयार इजरायल

दरअसल एक सैन्य अड्डे के दौरे के दौरान हमास को जवाब देते हुए इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि इजरायल किसी भी स्थिति के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि “हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हम सभी संभावनाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं.”

बता दें कि पिछले महीने, गैलेंट ने हिजबुल्लाह के साथ तनाव बढ़ने पर इसी तरह का बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इजरायल लेबनान में युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन वह अपने पड़ोसी को पाषाण युग में वापस भेज सकता है.

क्षेत्र में शुरू होगा नया संघर्ष

वहीं, ईरान में इस्माइल हानिया की मौत पर रूस और तुर्किये भड़के हुए है. रूस ने हानिया के हत्‍या को ‘अस्वीकार्य राजनीतिक हत्या’ बताया है, जबकि तुर्किये ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा है कि इस हमले से क्षेत्र में नया संघर्ष शुरू होगा. इसके अलावा हमास के वरिष्ठ अधिकारी मूसा अबू मरजूक ने कहा कि इस्माइल हानिया की हत्या एक कायरतापूर्ण कृत्य है, जिसकी सजा उसे जरूर मिलेगी, इसका बदला लिया जाएगा.

महमूद अब्बास ने की निंदा

फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भी र्इरान में इस्माइल हानिया की हत्या की निंदा की है. इसके साथ ही उन्‍होंने इसे एक कायरतापूर्ण और खतरनाक घटना बताया है. इसके अलावा उन्‍होंने फिलिस्तीनियों से इज़रायली कब्जे के सामने एकजुट होने, धैर्य रखने और दृढ़ रहने का आह्वान किया.

इसे भी पढें:- UN: संयुक्त राष्ट्र का चौंकाने वाला दावा, भारत में हमला करने से असफल हुआ ISIL-K तो रच रहा नई साजिश

Latest News

क्या रात में सही से नहीं आती है नींद? करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्ते‍माल, मिलेगी चैन की नींद

Essential Oils for Sound Sleep: सेहत के लिए पर्याप्‍त नींद लेना बहुत जरूरी है. आमतौर पर व्‍यक्ति को 7...

More Articles Like This