Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. इजरायल ने हमास प्रमुख याह्या सिनवार को मार गिराया है. इस बात की पुष्टी इजरायल की सेना ने की है. हमास मुखिया याह्या सिनवार का आखिरी वीडियो भी इजरायल की सेना आईडीएफ ने जारी की है. इस वीडियो में याह्या सिनवार के आखिरी पल कैद हुए हैं.
आईडीएफ द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास प्रमुख अपने आखिरी पलों में बेहद लाचार और बेबस सा दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद यह साफ हो गया कि हमास चीफ का खात्मा हो चुका है. बताया जा रहा है कि इजरायल ने याह्या सिनवार को मार गिराने के लिए एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया था.
हमास चीफ को आईडीएफ ने कैसे खोजा
दरअसल, याह्या सिनवार को ढेर करने के बाद IDF के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया कि हमारी टीम को एक फ्लैट की तलाशी के दौरान सिनवार का पता चला था.हमारी सेना को जैसे ही उसके लोकेशन का पता चला तो वो खुदको बचाने के लिए यहां से वहां भागने लगा. आगे उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने समय रहते उसके लोकेशन का पता किया और उसे एलिमिनेट (ढेर) कर दिया. गाजा में इजरायल के चलाए गए इस विशेष ऑपरेशन के दौरान सिनवार के कई और सहयोगी भी ढेर किए गए हैं.
वीडियो में दिखी हमास चीफ की लाचारी
आपको बता दें कि IDF ने हमास प्रमुख के मारे जाने को लेकर जो वीडियो और फोटो जारी किया है उसमें सिनवार बेहद लाचार दिख रहा है. इस वीडियो के अनुसार हमास चीफ एक फ्लैट के अंदर खून से सना हुआ एक कमरे में बैठा दिख रहा है. इजरायल के हमले में सिनवार का फ्लैट काफी हद तक तबाह हो गया था. सिनवार एक सोफे पर घायल हालत में पड़ा दिख रहा था. वीडियो से साफ पता चल रहा है कि अपने आखिरी क्षणों में सिनवार भागना चाह रहा है.