Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा के रफाह के पास एक सुरंग से एक अमेरिकी नागरिक समेत छह बंधकों के शव बरामद किए हैं, जिसके बाद से इजरायल के लोगों में भड़के हुए है. उन्का कहना है कि सरकार बंधकों के सुरक्षित रिहाई में असफल रही है. इसके साथ ही सोमवार को इजरायल के सबसे बड़े व्यापार संघ ‘हिस्ताद्रुत’ ने हड़ताल का भी ऐलान किया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रफाह के पास से मिले शवों के फोरेंसिक परीक्षण के बाद पता चला है कि सभी बंधको को करीब से गोली मारी गई है, वहीं उनकी हत्या इजरायली सैनिको को शवों के मिलने से कुछ देर पहले ही की गई थी. मारे गए लोग सात अक्टूबर को फलस्तीनी लड़ाकों के हमले के बाद बंधक बनाए गए लोगों में शामिल थें.
लड़ाई रोककर बंधकों की रिहाई नहीं चाहते नेतन्याहू
इजरायली बंधको के बाद गाजा में युद्धविराम का दबाव झेल रहे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि बंधकों के शवों पर किस तरह से युद्धविराम का समझौता हो सकता है, यह सोचा जाना चाहिए. वहीं, हमास ने बंधकों की मौत के लिए नेतन्याहू को जम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि इजरायलियों को नेतन्याहू या शांति समझौते में से किसी एक को चुनना होगा, क्योंकि नेतन्याहू लड़ाई रोककर बंधकों की रिहाई नहीं चाहते हैं.
जो बाइडन ने बंधकों की मौत पर जताई चिंता
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी 23 वर्षीय अमेरिकी-इजरायली नागरिक गोल्डबर्ग पोलिन और अन्य बंधकों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने इसे हमास का गुस्सा पैदा करने वाला कृत्य बताते हुए कहा कि हमास को इसकी कीमत चुकानी होगी. फिलहाल गाजा में युद्धविराम करने और बाकी बंधकों की रिहाई के लिए अमेरिका हर संभव कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़ें:-कुर्स्क में तेज हुई जंग, रूसी हमले में 360 यूक्रेनी सैनिकों की मौत; घुसपैठ की कोशिश जारी