अमेरिकी खून से रंगें हमास के हाथ…,गाजा में US नागरिक समेत 6 बंधकों के शव मिलने पर भड़के जो बाइडन, दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hamas War: रफाह के पास गाजा में हमास सुरंग में 6 बंधकों की शव मिले है, जिसमें अमेरिकी नागरिक हर्ष गोल्डबर्ग-पोलिन भी शामिल हैं. इस खबर की पुष्टि होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा है कि हमास को इसकी कीमत चुकानी होगी.

इसके अलावा, ह्वाइट हाउस ने हमास को एक “दुष्ट आतंकवादी संगठन” बताया. उन्‍होंने कहा कि इन हत्याओं के साथ ही हमास के हाथों पर और अधिक अमेरिकी खून लगा है. हमास को इजरायल और अमेरिकी नागरिकों के लिए पैदा हुए खतरे को समाप्त करना होगा. हमास गाजा पर नियंत्रण नहीं कर सकता है.

इजरायली सेना कर रही छापेमारी

बता दें कि गाजा पट्टी और मिस्र के बीच रफाह है, जहां पर एक क्रॉसिंग मौजूद है और इसी के माध्‍यम से बगैर इजरायल में घुसे सीधे गाजा में मदद भेजी जा सकती है. फिलहाल हमास की सुरंग से 6 बंधकों के शव मिलने के बाद खान यूनिस के दक्षिण-पूर्व में अल-फखरी शहर पर इजरायली सेना छापेमारी कर रही है. साथ ही तोपखाने से गोलाबारी भी की जा रही है.वहीं, इस मामले को लेकर इजरायली सेना का कहना है कि गाजा से बरामद शव 7 अक्टूबर को बंधक बनाए गए लोगों के हैं.

लोगों की मदद करने में हर्ष ने खो दिया अपना हाथ

अमेरिका ने कहा कि सुरंग में इजरायली बलों ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए छह शव बरामद किए. जिसकी पुष्टि करने पर पता चला है कि इन शातिर हमास आतंकवादियों द्वारा मारे गए बंधकों में से एक अमेरिकी नागरिक हर्ष गोल्डबर्ग-पोलिन था. ह्वाइट हाउस ने कहा कि हर्ष उन निर्दोष लोगों में से एक थे जिन पर 7 अक्टूबर को इजरायल में बेरहमी से हमला किया गया था. उन्होंने हमास के क्रूर नरसंहार के दौरान दोस्तों और अजनबियों की मदद करते हुए अपना हाथ खो दिया. हर्ष अभी महज 23 साल का है और उसने पूरी दुनिया घूमने की योजना बनाई थी, इसी के तहत वो इजरायल गया था.

हमास को चुकानी होगी कीमत

बाइडेन ने कहा कि कोई गलती न करें, हमास नेताओं उनके किए गए अपराधों की कीमत चुकानी होगी. हम शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए समझौते के लिए चौबीसों घंटे काम करते रहेंगे. फिलहाल सुरंग में मिले मृतकों की पहचान कर ली गई है. इसमें हर्ष गोल्डबर्ग 23, ईडन येरुशलमी 24, कार्मेल गैट 39, अल्मोग सरुसी 26, एलेक्स लुब्नोव 32 और ओरि डैनिनो 25 के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः-लोगों तक सच्चाई के पहुंचने से डरता है ब्राजील.., X बैन होने के बाद मस्क का फूटा गुस्सा, कहा- जज के अपराधों का करेंगे…

Latest News

Hanuman Jayanti 2025: गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी ने देशवासियों को दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Hanuman Jayanti 2025: देशभर में आज, 12 अप्रैल को भगवान हनुमान का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा...

More Articles Like This