इजरायल ने हमास के एक और टॉप कमांडर को किया ढेर, चलती कार को बनाया निशाना, सामने आया वीडियो

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hamas War: इजरायल ने हमास के एक और टॉप कमांडर को मार गिराया है. दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में हमास के राजनीतिक ब्‍यूरो का सदस्‍य इज अल दीन कसाब कार से जा रहा था. इसी दौरान इजरायली सेना ने हवाई हमला कर उसे निशाना बनाया. दक्षिण गाजा पट्टी के खान यूनिस में हुए इस हमले में उसका सहयोगी भी मारा गया.

हमास कमांडर ढेर

इजरायली सेना ने कहा है कि उसने गाजा में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के आखिरी बचे सदस्यों में एक को मार ढेर कर दिया है. शुक्रवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में हवाई हमले में हमास कमांडर इज अल-दीन कसाब की मौत हो गई. इजरायली सेना ने बताया कि कसाब गाजा में हमास और अन्य आतंकवादी समूहों के बीच संबंध बनाने में भूमिका निभा रहा था.

चलती कार में उड़ाया

इजरायली सेना ने हवाई हमले की फुटेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो फुटेज में एक कार आती दिखाई देती है. इसी दौरान इजरायली विमान उसे टारगेट पर लेता है, जिसके बाद एक बड़ा धमाका होता है, जिसमें कार के परखच्चे उड़ जाते हैं.  आईडीएफ ने कहा कि कसाब अपनी भूमिका के चलते सत्ता का अहम स्‍त्रोत था. साथ ही गाजा पट्टी में अन्य गुटों के साथ संगठन के रणनीतिक और सैन्य संबंधों के लिए जिम्मेदार था. उसके पास इजरायल के खिलाफ आतंकी हमलों को अंजाम देने का निर्देश देने का अधिकार था.

हमास से युद्धविराम पर बातचीत जारी

इस बीच मोसाद प्रमुख ने उन रिपोर्टों को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि हमास ने 12 दिनों के सीजफायर के मिस्र के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. शुक्रवार को मोसाद प्रमुख ने गाजा में बंधकों के परिवार के साथ बातचीत के दौरान ये जानकारी दी. उन्होंने बंधकों के परिवार से कहा कि प्रस्ताव पर हमास अगले सप्ताह जवाब दे सकता है.

मिस्र का प्रस्ताव शुरुआती 48 घंटे के संघर्षविराम से शुरू होगा, जिसके बाद अगले 10 दिनों में हमास 4 इजरायली बंधकों को छोड़ देगा. चारों बंधक मानवीय श्रेणी में आएंगे. यानी वे या तो महिलाएं होंगे या बुजुर्ग अथवा बीमार होंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान इजरायल लगभग 100 फिलिस्तीनी सुरक्षा कैदियों को मुक्‍त करेगा. इस समझौते के दौरान इजरायल और हमास लंबे युद्ध विराम के बारे में बातचीत करेंगे.

ये भी पढ़ें :- BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मल्लिकार्जुन खरगे पर किया पलटवार, कहा- ‘एक गांधी की कांग्रेस थी और…’

 

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version