वेस्ट बैंक में आतंकवाद का खात्मा: इजरायल ने शुरू किया नया अभियान, अब तक 40476 फि‍लिस्तीनियों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel hamas war: इजरायली सेना ने अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के उत्तर में आतंकवाद के पूरी तरह से खत्‍म करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है. इस बीच फि‍लिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जेनिन शहर में दो लोगों की मौत की खबर दी है.

दरअसल, इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने इजराइल की शिन बेट सुरक्षा सेवा के साथ टेलीग्राम पर एक संयुक्त बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि “सुरक्षा बलों ने अब जेनिन और तुलकार्म में आतंकवाद को विफल करने के लिए एक अभियान शुरू किया है.”

वेस्ट बैंक पर हमले के दो दिन बाद शुरू हुआ अभियान

बता दें कि इजरायल की ओर से यह कार्रवाई वेस्ट बैंक पर हवाई हमला करने के दो दिन बाद की गई है. हालांकि इससे पहले उत्तरी वेस्ट बैंक में इजरायली बमबारी में पांच फि‍लिस्तीनियों की मौत हुई थी. जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई थी.

अब तक 40,476 फलस्तीनियों की मौत

बताते चले कि गाजा में बीते 7 अक्टूबर से जारी इजरायली सेना की कार्रवाई में अब तक कुल 40,476 फि‍लिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. जबकि 93,647 लोग घायल हुए हैं.  हालांकि अभी भी हमास और इजरायल दोनों देशों में जंग जारी है.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान ने चीनी सेना के जनरल को दिया ये सम्मान, कियाओमिंग ने PM शहबाज से की मुलाकात

Latest News

क्या रात में सही से नहीं आती है नींद? करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्ते‍माल, मिलेगी चैन की नींद

Essential Oils for Sound Sleep: सेहत के लिए पर्याप्‍त नींद लेना बहुत जरूरी है. आमतौर पर व्‍यक्ति को 7...

More Articles Like This