Israel-Hamas War: गाजा में इजरायल लगातार हमला कर रहा है. एक ओर जहां पूरी दुनिया ईद-उल-फितर के जश्न में डूबी हुई है, वहीं, गाजावासियों के लिए ईद का दिन भी राहत की खबर लेकर नहीं आया है. ईद के मौके पर भी इजरायल ने गाजा पर हमले जारी रखे हैं. इन हमलों में गाजा में कम से कम 64 लोगों की जान चली गई है. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने अलग-अलग इलाकों में भयंकर बमबारी की है, जिसमें दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं.
इजरायल का नया फरमान जारी
इस बीच सोमवार को इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफा के अधिकांश हिस्सों को खाली करने के फरमान जारी किए है. ये आदेश इजरायल द्वारा सीजफायर खत्म करने और इस माह की शुरुआत में हमास के खिलाफ हवाई एवं जमीनी युद्ध को फिर से शुरू करने के बाद आए हैं.
आतंकी संगठन हमास ने की आलोचना
ईद के मौके पर इजरायली सेना द्वारा किए गए हमलों की हमास ने कड़ी आलोचना की है. हमास ने कहा है कि यह हमले इजरायल की गलत सोच को दिखाता है. रविवार को फलस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने 14 लापता इमरजेंसी वर्कर्स के शव बरामद किए हैं. हमास ने बताया कि पिछले सप्ताह गाजा में इजरायली सेना के हमलों में उनकी जान चली गई.
इजरायल ने पेश किया नया प्रस्ताव
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ संघर्ष विराम समझौते को लेकर एक नया प्रस्ताव पेश किया है. पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को अपने हथियार डाल देने चाहिए और युद्धविराम के अंतिम चरण तक पहुंचने के लिए गाजा की सुरक्षा इजरायल को दे देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें :- ईरान ने ट्रंप की धमकी के आगे झुकने से किया इंकार, कहा-हमला होकर रहेगा…