Israel Hamas War: इजराइली ड्रोन ने कार का पीछा कर दागीं मिसाइलें, एक की मौत, दो घायल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजराइल की ओर से किए गए ड्रोन हमले में हमास के एक सदस्य की मौत की खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिणी लेबनान में इजराइली हवाई हमले में हमास के एक सदस्य की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इजराइली ड्रोन ने राशाया शहर में एक कार का पीछा कर उस पर दो मिसाइलें दागीं, जिससे कार में आग लग गई. कार में आग लगने से सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इजराइल द्वारा किए गए इस हवाई हमले में अल-सईद का साथी और एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए.

फिलिस्तीन के आजाद होने तक जारी रहेगा आंदोलन’

एक बयान में हमास की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने पुष्टि की कि अल-सईद संगठन का एक सदस्य था. घटना स्थल का निरीक्षण करते समय पूर्वी लेबनान के बेका क्षेत्र में हमास के एक अधिकारी ने एक अलग बयान में कहा, फिलिस्तीन के स्वतंत्र होने तक आंदोलन जारी रहेगा. बता दें, लेबनान-इजराइल सीमा पर तनाव 8 अक्टूबर 2023 से बढ़ा हुआ है, जब हमास के हमले के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने इजराइल की ओर रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिणपूर्वी लेबनान की ओर भारी तोपखाने से गोलीबारी की.

यह भी पढ़े: Haryana: आग का गोला बनी श्रद्धालुओं से भरी बस, आठ जिंदा जले, कई झुलसे

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This