Israel Hamas War: गाजा पट्टी एक बार फिर इजरायली मिसाइलों ने कहर बरपाया है. हाल के इजरायल के भीषण हवाई हमलों में कम से कम 16 लोग की जान चली गई है. इसकी जानकारी फिलिस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने दी. हमास सरकार से संबद्ध सिविल डिफेंस के मुताबिक, गाजा में विस्थापितों को शरण देने वाले एक स्कूल पर हुए हवाई हमले में कम से कम 6 मारे गए, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं.
हवाई हमले में कई लोगों की मौत
अल-अक्सा शहीद’ अस्पताल के मुताबिक, शनिवार देर रात दीर अल-बला में एक घर पर हुए हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. अस्पताल के पास स्थित नासिर अस्पताल के मुताबिक, रविवार को आधी रात के बाद दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुए हमले में 2 और लोगों की मौत हो गई. इस तरह कुल 16 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इजरायल की सेना ने कहा कि उसने वहां शरण लिए हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया.
गाजा में सर्दी का सितम जारी
इजरायली मिसाइलों के अलावा गाजा में सर्दी भी फिलिस्तीनियों पर कहर बरपा रही है. गाजा में इन दिनों भीषण सर्दी का सितम जारी है. गाजा में बीते 14 महीने से जारी युद्ध के वजह से विस्थापित हुए लगभग 20 लाख लोगों में से कई लोग खुद को हवा, ठंड और बारिश से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. विस्थापित लोग कंबल और गर्म कपड़ों की कमी से जूझ रहे हैं. इसके अलावा यहां अलाव के लिए लकड़ी बहुत कम है. जिन टेंट में परिवार रह रहे हैं, वे महीनों से इस्तेमाल होने के वजह से बहुत ही जर्जर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें :- Kuwait: पीएम मोदी ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए सम्मानित