Israel Hamas War: इजरायली सैनिकों ने जारी किया गाजा सिटी खाली करने का फरमान, जानिए अब क्या करेगा हमास?

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: गाजा में रह रहे लोगों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इजराइल लगातार गाजा पर हमला कर रहा है. पिछले कई दिनों से इजराइल गाजा के स्कूल से टेंट में तब्दील हुई जगह पर हमला कर रहा है. जिसमें कई लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए. वहीं, अब इजराइली सैनिकों ने गाजा सिटी में रह रहे लोगों को गाजा सिटी को खाली करने का फरमान जारी कर दिया है.

इजरायली सैनिकों ने जारी किया फरमान

दरअसल, एक तरफ युद्धविराम की बात चल रही है, वहीं दूसरी तरफ इजराइली सेना ने गाजा सिटी में रह रहे लोगों को गाजा सिटी को खाली करने का फरमान जारी कर दिया है. इजराइली सैनिकों ने विमान के जरिए गाजा सिटी पर पर्चे गिराए गए. जिन पर लिखा था, गाजा सिटी में हर किसी को सुरक्षित मार्गों के माध्यम से “खतरनाक युद्ध क्षेत्र” को छोड़ने का निर्देश दिया जाता है. साथ ही कहा गया कि दो सड़क दीर अल-बलाह और अल-जवैदा की मदद से साउथ की तरफ चले जाए. इन दो मार्गों को सुरक्षित बताया गया.

जानिए क्या बोला संयुक्त राष्ट्र

बता दें कि इजराइली सेना की तरफ से जारी फरमान के बाद संयुक्त राष्ट्र चिंतित है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा, “वह इस आदेश को लेकर बेहद परेशान है. इससे सिर्फ फिलिस्तीनी परिवारों की परेशानियों, मुश्किलों में इजाफा होगा.” संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि पिछले साल से चल रही इस जंग में अब तक कई बार अपनी जान बचाने के लिए फिलिस्तीनी लोग अपने घर, शहर छोड़ने पर मजबूर हुए. उन्हें अब तक कई बार विस्थापित किया गया है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, “नागरिकों की रक्षा की जानी चाहिए. युद्ध शुरू होने के बाद यह दूसरी बार है कि गाजा शहर को खाली करने के लिए कहा गया है. पिछले दिनों में, इजरायली सेना ने स्कूलों में यह कह कर हमला किया कि उनको लगा था कि स्कूल में हमास के आंतकवादी छुपे हैं.”

गाजा सिटी में कितने लोग रहते हैं?

जानकारी के मुताबिक, गाजा सिटी में 250,000 लोग रहते हैं. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. एक साथ इतने सारे लोगों का साउथ गाजा की तरफ जाना कोई आसान बात नहीं है.

जानिए क्या बोला हमास?

ज्ञात हो कि एक तरफ यहां इजराइल हमास के बीच युद्धविराम की बात जारी थी. अमेरिका, मिस्र और कतर इजराइल और हमास के बीच मध्यस्था कराने की कोशिश में लगे हुए थे. वहीं, दूसरी तरफ इजराइली सैनिकों द्वारा जारी इस फरमान से एक बार फिर हलचल मच गई है. हमास के नेता इस्माइल हानियेह ने कहा कि इजराइल के बढ़ते हमले ने महत्वपूर्ण समय पर युद्धविराम की बातचीत को फिर से खतरनाक कर दिया है.

More Articles Like This

Exit mobile version