Israel-Hamas War: गाजा के स्कूल में इजरायल का भीषण हवाई हमला, 15 लोगों की गई जान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hamas War: मिडिल ईस्‍ट में इजरायल और आतंकी समूहों के बीच जंग जारी है. अकेले तीन मोर्चे पर खड़ा इजरायल हमास, हिजबुल्‍लाह और ईरान के नाक में दम कर दिया है. इजरायल लगातार ईरान समर्थित आतंकी संगठन हमास और हिजबुल्‍लाह पर कहर बरपा रहा है. इसी बीच खबर आई है कि इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में एक स्कूल पर भीषण हमला कर दिया है. इस हमले में कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. दरअसल इजरायली सेना को यहां हमास आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी.

आतंकियों के ढाल था स्‍कूल  

इजरायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) को आशंका थी कि इस स्कूल को हमास के आतंकवादी ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए स्कूल को निशाना बना कर यह हवाई हमला किया गया. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस एयरस्ट्राइक में 15 लोगों की जान चली गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. अन्य ब्यौरे का अभी इंतजार है.

ये भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा CRPF का वाहन, कई जवान घायल

 

Latest News

PM Modi: यह सिर्फ एक मंत्र नहीं, हमारे विश्वास का केंद्र है, ‘नवकार महामंत्र दिवस’ में बोले पीएम मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में जैन धर्म के सबसे पूज्य...

More Articles Like This

Exit mobile version