‘आतंकवाद को रोकना होगा…’, UN प्रमुख ने की इजरायली हमलों की कड़ी निंदा, कहा- गाजा में कोई सुरक्षित जगह नहीं है

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New York: यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने रफाह में हो रहे इजरायली हमले की कड़ी निंदा की है. उन्‍होंने कहा, इस हमले में बहुत से निर्दोष नागरिक मारे गए जो इस घातक संघर्ष से बचने के लिए शरण की तलाश में थे. गुटेरेस ने कहा कि ‘आतंकवाद को रोकना होगा’. गुटेरेस ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में कहा कि  ‘मैं इजरायल की कार्रवाई की निंदा करता हूं, जिसमें बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिक मारे गए, जो इस घातक संघर्ष से बचने के लिए शरण मांग रहे थे. गाजा में कोई सुरक्षित जगह नहीं है. यह भयावहता अवश्य रुकनी चाहिए.’

हमले में 45 की मौत 200 घायल

गाजा में सरकारी मीडिया कार्यालय के मुताबिक, CNN ने बताया, विस्थापित लोगों के शिविर पर इजरायली हमले में कम से कम 45 लोग मारे गए और 200 अन्य घायल हुए हैं. इजरायल रक्षा बलों ने हमले के तुरंत बाद, घोषणा की कि हमास के एक परिसर को निशाना बनाकर किए गए हमले में हमास के दो वरिष्ठ अधिकारी मारे गए हैं.

नहीं है कोई सुरक्षित जगह’

गाजा में नागरिकों की और अधिक मौत पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रविवार को इजरायल के हमलों से पता चलता है कि वहां सचमुच कोई सुरक्षित जगह नहीं है. उन्होंने कहा, ‘शिविर से मिल रही तस्वीरें भयावह हैं और इजरायल द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले युद्ध के तरीकों में कोई स्पष्ट बदलाव नहीं दिख रहा. इससे पहले ही कई नागरिक मारे जा चुके हैं. रविवार का हमला एक बार फिर इस बात को साबित करता है कि गाजा में सचमुच कोई सुरक्षित जगह नहीं है.’

यह भी पढ़े: राफा में फिलिस्तीनियों की मौत के बाद नेतन्याहू का बड़ा बयान, युद्ध खत्म करने का कोई इरादा नहीं…

More Articles Like This

Exit mobile version