इजरायली सेना की बड़ी कामयाबी, मारा गया हमास को हथियार सप्लाई करने वाला आतंकी मुहम्मद सलाह

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इज़रायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है और फिलहाल इसके खत्म होने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. इसी बीच इजरायली सेना ने हमास को हथियार सप्‍लाई करने वाले आंतकवादी मुहम्‍मद सलाह को मार गिया है. इसकी जानकारी इजरायली रक्षा बलों ने सोमवार को दी. यह इजरायली सेना की बड़ी कामयाबी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही आईडीएफ सैनिकों ने कई सशस्‍त्र आतंकवादियों को ढेर किया, जो उनके लिए खतरा थे. वहीं इजरायली सैनिकों ने राफा में कई सुरंग शाफ्ट को भी तबाह कर दिया.

हमास को हथियार आपूर्ति करता था सलाह

मिली जानकारी के अनुसार, IDF की खुफिया जानकारी के बाद इजरायली वायुसेना ने आतंकवादी मुहम्मद सलाह को मारने के लिए ऑपरेशन शुरू किया. आईडीएफ के मुताबिक, सलाह हमास आतंकवादी संगठन के लिए रणनीतिक हथियार निर्माण करने की एक परियोजना में शामिल था. उसने कई आंतकवादी संगठनों की कमान संभाल रखी थी. मुहम्‍मद सलाह न केवल हमास को हथियारों की आपूर्ति करना था, बल्कि हमास के लिए हथियारों को वि‍कसित भी करवाता था.

आईडीएफ ने किया कई आतंकियों का सफाया

बता दें कि आईडीएफ राफा क्षेत्र में खुफिया अभियान शुरू किए हुए है, जिसके वजह से इजरायली सेना को भारी मात्रा में हथियारों की रिकवरी भी हो रही है. वहीं, आईडीएफ सैनिकों का मध्य गाजा में परिचालन गतिविधि जारी हैं. उन्होंने इलाके में सक्रिय कई आतंकियों की पहचान करने के बाद ड्रोन से हमला करके ढेर कर दिया है. सलाह भी हमास का सीनियर आतंकी था और इज़रायली वायुसेना ने उसे गाज़ा में हवाई हमला करते हुए ढेर कर दिया.

ये भी पढ़ें :- इमरजेंसी के बहाने अमित शाह का कांग्रेस पर जोरदार प्रहार, कहा- कांग्रेस को सत्ता के अलावा कुछ प्रिय नहीं

More Articles Like This

Exit mobile version