Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को अब करीब डेढ साल पूरे होने को है लेकिन अभी तक शांति नहीं आ सकी है. इजरायली सेना (आईडीएफ) लगातार गाजा पर बमबारी कर रही है. वहीं, इजरायल के द्वारा किए गए हमले में हमास के दोनों चीफ कमांडरों के मारे जाने के बाद भी आतंकियों ने इजरायली सेना के आगे हार नहीं मानी है.
ऐसे में अब इजरायल गाजा में कुछ बड़ा करने वाला है, लेकिन इससे पहले वो गाजा को महाविनाश से बचने के लिए आखिरी मौका देना चाहता है, जिसके लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बड़ा फैसला किया है.
इजरायल का अब तक का सबसे बड़ा कदम
दरअसल, इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर गाजा में हो रही युद्धविराम वार्ता इजरायल ने प्रगति का संकेत दिया है. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने अगले चरण की वार्ता के लिए अपनी खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के निदेशक को भी आगे आने की मंजूरी दे दी है, जिससे इजरायल-हमास युद्ध में अब शांति लाई जा सके. नेतन्याहू का यह कदम अबतक इजरायल-हमास युद्ध को रोकने की दिशा में सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है.
मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया जाएंगे दोहा
हालांकि अभी यी स्पष्ट नहीं है कि इजरायल और चरमपंथी समूह हमास के बीच वार्ता के लिए मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया कतर की राजधानी दोहा कब जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस वार्ता में उच्च स्तरीय इजरायली अधिकारी शामिल होंगे, जिनकी आवश्यकता किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए होती है.
बता दें कि इससे पहले भी एक बार कुछ समय के लिए युद्ध विराम पर सहमति बनी थी और वह भी लड़ाई के शुरुआती हफ्तो में. लेकिन तब से लेकर अब तक अमेरिका, मिस्र और कतर समेत तमाम देशों की मध्यस्थता में कई बार वार्ता हुई लेकिन सब बेनतीजा रही.
इसे भी पढें:-Yuva Diwas 2025: शिखा शर्मा ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी 3D रंगोली, सीएम मोहन यादव ने दिया World Record का खिताब