Israel Hamas War: एक बार फिर इजराइल ने गाजा के स्कूल पर किया हमला, 29 लोगों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: गाजापट्टी में हमास और इजराइल के बीच जंग थमते नहीं दिख रहा. इजराइल ने एक बार फिर दक्षिणी गाजा पट्टी में एक स्कूल पर भयंकर हवाई हमला कर दिया है. इस हमले में कम से कम 29 फिलिस्‍तीनियों की मौत हो गई है. इससे हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम वार्ता खतरे में दिखाई दे रहा है. इजराइल ने यह हमला मंगलवार को किया था.

एक स्‍कूल पर हुआ हमला

गाजा शहर में इजरायली टैंकों के आगे बढ़ते देख और हवाई हमले के बीच हजारों निवासियों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. जिसके बारे में हमास ने पहले ही निवासियों को अलर्ट किया था. फ़िलिस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक, हवाई हमले ने दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के पूर्व अबासन शहर में एक स्कूल के बाहर विस्थापित परिवारों के तंबुओं पर आक्रमण किया, जिसमें कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में से अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे.

वहीं हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय के निदेशक इस्माइल अल-थवाब्ता ने बताया कि मंगलवार को मध्य गाजा क्षेत्रों पर इजरायली हमलों में 60 लोगों की जान चली गई और दर्जनों अन्य लोग जख्‍मी हो गए.

इजराइली सेना ने कहीं ये बात

हालांकि इस हमले को लेकर इज़रायली सेना ने कहा कि वह उन रिपोर्टों की समीक्षा कर रही है जिनमें नागरिकों को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब इजरायल ने हमास के एक लड़ाके पर “सटीक गोला बारूद” से हमला किया, जिसने 7 अक्टूबर को इज़रायल पर अटैक किया था.

गाजा शहर में इजरायली टैंक ने मचाई तबाही

गाजा शहर के निवासियों ने बताया कि इजरायली टैंकों ने गाजा शहर के तेल अल-हवा, शेजाइया और सबरा इलाकों में सड़कों और इमारतों पर फायरिंग की, जिससे लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके बाद इजरायल की सेना ने पूर्वी और पश्चिमी गाजा के कई जिलों को खाली करने का आदेश सोशल मीडिया पर दिया. फ़िलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने बुधवार सुबह फेसबुक पर कहा कि उसके कर्मचारियों को गाजा सिटी से दर्जनों मानवीय संकट कॉल मिलीं, लेकिन वहां बमबारी की तीव्रता के वजह से वे मदद करने में असमर्थ थे.

ये भी पढ़ें :- ICC Award: बुमराह-मंधाना बनें प्लेयर ऑफ द मंथ, पहली बार एक ही देश के 2 खिलाड़ियों को मिला ये अवॉर्ड

 

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version