गाजा में मलबे से जिंदा निकली 1 माह की बच्ची, इजरायली हमले में मारे गए माता-पिता, देखें वीडियो

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: कहते हैं कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय…ऐसा ही चमत्‍कार गाजा में देखने को मिला है. दरअसल, इजरायली हमले में अपने माता-पिता को खो देने के बाद 1 महीने की बच्‍ची को मलबे से जीवित निकाला गया. जानकारी दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम टूटने के बाद से ही इजरायली सेना गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रही है. इन हमलों में 3 दिनों में 500 से ज्‍यादा लोग मारे जा चुके हैं.

इजरायली हमले में दुर्भाग्यवश 1 माह पहले जन्मी बच्ची ने भी अपने माता-पिता को खो दिया. लेकिन लोग उस वक्त हैरान रह गए जब मलबे के नीचे दबी हुई 1 माह की दुधमुही बच्ची जीवित मिली. इसके बाद “गॉड इज ग्रेट” का जयकारा गूंज उठा. यह नजारा देखने के लिए मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

मलबे से सुनाई दी थी बच्ची की रोने की आवाज

इजरायल ने मंगलवार से ही गाजा में हमास पर हमले तेज कर दिए हैं. बुधवार और गुरुवार को भी इजरायली सेना ने उत्तर और दक्षिण गाजा में भयंकर बमबारी की, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए. जब गुरुवार को राहत और बचाव दल खान यूनिस में ढही एक अपार्टमेंट इमारत के अवशेषों को खोद रहा था, तो उन्हें मलबे के नीचे से एक बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई दी. इससे बचाव दल हैरान हो गए. मलबे को सावधानी पूर्वक हटाकर जब बच्ची को रेस्क्यू किया गया तो वह जिंदा मिली. यह दृश्य देख वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई.

इजरायली हमले में मारे गए बच्ची के माता-पिता

राहत और बचाव दल के मुताबिक, मलबे से बचाई गई इस 1 माह की बच्ची के माता-पिता की इसी हमले में मौत हो गई. बच्ची भी मलबे के नीचे दबी थी, लेकिन वह सौभाग्य से जीवित बच गई. एपी द्वारा साझा किए गए वीडियो में बच्ची को मलबे के नीचे से रेस्क्यू करते देखा जा सकता है, जिसमें वह एक बड़ी स्लैब के नीचे दबी हुई थी. बता दें कि इजरायली हमले में बच्ची का घर बर्बाद हो गया और उसके माता-पिता मारे गए. यह घटना इजरायल के बॉर्डर से लगे खान यूनिस के ठीक बाहर अबासन अल-कबीरा गांव में हुई.

ये भी पढ़ें :- सूडान में गृहयुद्ध के बीच सेना की बड़ी कामयाबी, खार्तूम में ‘रिपब्लिकन पैलेस’ पर किया कब्जा

 

Latest News

इजिप्ट में बड़ा हादसा, रेड सी में डूबी टूरिस्ट पनडुब्बी, 6 लोगों की मौत

Egypt: इजिप्ट के हर्गड़ा शहर के पास रेड सी में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक टूरिस्ट पनडुब्बी डूबने...

More Articles Like This