Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध विराम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस जंग में हुए हमले में अब एक भारतीय सेना के पूर्व जवान की मौत हो गई है. इंडियन आर्मी का यह पूर्व जवान संयुक्त राष्ट्र के साथ काम रहा था. जिसकी फिलिस्तीन के राफा में संयुक्त राष्ट्र की गाड़ी पर हुए हमले में मौत हो गई.
UN का स्टाफ था जवान
जानकारी के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने वाला इंडियन आर्मी का यह पूर्व जवान UN के सेफ्टी और सिक्योरिटी (DSS) स्टाफ का सदस्य था. जो गाजा के राफा में यात्रा कर रहा था, इसी दौरान उसकी गाड़ी पर राफा में हमला हुआ. जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़ित की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि, सूत्रों ने यह जरूर बताया कि मृतक भारत का रहने वाला है और वह भारतीय सेना का पूर्व जवान था.
UN ने जताया दुख
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र सेफ्टी और सुरक्षा विभाग (डीएसएस) के एक कर्मचारी की मौत और एक अन्य डीएसएस कर्मचारी के घायल होने की खबर पर गहरा शोक जताया. महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर सभी हमलों की निंदा की और पूरी जांच की मांग की. गुटेरेस ने मृत स्टाफ सदस्य के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
गुटेरेस ने की ये अपील
एक्स पर एक पोस्ट में गुटेरेस ने कहा, ‘गाजा में संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर हमला किया गया और हमारे एक सहयोगी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. गाजा में 190 से ज्यादा संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी मारे गए हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मानवतावादी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की जानी चाहिए. मैं संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर सभी हमलों की निंदा करता हूं और तत्काल मानवीय युद्धविराम और सभी बंधकों की रिहाई के लिए अपनी तत्काल अपील दोहराता हूं.’
Today a @UN vehicle was struck in Gaza, killing one of our colleagues & injuring another.
More than 190 UN staff have been killed in Gaza.
Humanitarian workers must be protected.
I condemn all attacks on UN personnel and reiterate my urgent appeal for an immediate humanitarian…— António Guterres (@antonioguterres) May 13, 2024
गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर हमलों की निंदा की और पूरी जांच की मांग भी की है. उन्होंने तत्काल युद्धविराम के साथ-साथ सभी बंधकों की रिहाई की अपील भी की है. बताते चलें कि इजरायल-हमास संघर्ष की शुरुआत के बाद से राफा में संयुक्त राष्ट्र के लिए पहली इंटरनेशनल कैजुएलिटी है. इस घटना में एक अन्य डीएसएस कर्मचारी घायल हो गया.