Israel Hamas War: इजरायल के समर्थन में अमेरिकी सीनेटर ग्राहम, कहा- गाजा में बम गिराने की जरुरत!

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच अमेरिकी सीनेटर का एक हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. उऩ्होंने कहा कि इजरायल को गाजा पर जापान की तरह परमाणु बम गिराकर तबाह कर देना चाहिए. अमेरिकी सांसद के इस बयान ने दुनियाभर के लोगों को चौंका दिया है.

इजरायल को परमाणु बम की जरुरत

बता दें कि इजरायल-हमास की जंग के बीच अमेरिका (यूएस) में रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर लिंडसे ग्राहम का यह बयान बहुत चर्चा में है. लिंडसे ग्राहम ने इजराइल हमास युद्ध की तुलना जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहर से किया है. उन्होंने इस जंग की तुलना दूसरे विश्व युद्ध से करते हुए कहा कि यूएस की ओर से जापान पर न्यूक्लियर बम गिराकर वॉर खत्म करना ‘सही फैसला’ था. अब इजरायल को भी वे परमाणु बम (‘जिनकी उसे जरूरत है’) दे दिए जाने चाहिए, ताकि यह युद्ध खत्म किया जा सके.

जापान पर परमाणु बम गिराना सही

दरअसल, बीते रविवार को एक न्यूज चैनेल को दिए इंटरव्यू के दौरान लिंडसे ग्राहम ने कहा, “राष्ट्र के नाते जब हम (यूएस) तबाही का मंजर देख रहे थे और जर्मनी और जापानियों से लड़ रहे थे, तब हमने हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमला करके जंग खत्म करने का फैसला लिया था…वह सही निर्णय था. इजरायल को भी गाजा में जारी लड़ाई को खत्म करने के लिए परमाणु बम दिए जाने चाहिए. वे इस लड़ाई को हार नहीं सकते.

नागरिकों की मौत को कम करना असंभव

ज्ञात हो कि अमेरिका के रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम इजरायल के कट्टर समर्थक और राष्ट्रपति जो बाइडेन के आलोचक हैं. उन्होंने जो बाइडन द्वारा बमों की डिलीवरी पर लगाए गए रोक की आलोचना भी की. इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों की जानों को लेकर हमास को दोषी ठहराया. सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने हमास को दोषी ठहराते हुए कहा, “मैंने युद्धों के इतिहास में दुश्मन (हमास) की ओर से इस तरह का प्रयास कभी नहीं देखा, जिसमें नागरिकों की जान जोखिम पर रखी गई. मुझे लगता है कि जब तक हमास अपनी आबादी को मानव ढाल के रूप में उपयोग करता है, तब तक गाजा में नागरिक मौतों को कम करना असंभव है.”

ये भी पढ़ें- Sajid Tarar Praises PM Modi: पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति ने की PM Modi की तारीफ, वह केवल भारत नहीं पूरी दुनिया के लिए…

More Articles Like This

Exit mobile version