Israel-Hamas War: युद्धविराम के बीच गाजा में छह इजरायली बंधकों के शव बरामद, हमास के कब्जे में अब भी 100 से ज्यादा लोग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hamas War: गाजा में युद्धविराम का लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच मंगलवार को इजरायली सेना ने छह और बंधकों के शव बरामद किए हैं, जिनकी पहचान चेम पेरी, योरम मेट्जगर, अव्राहम मुंदर, अलेक्जेंडर डांसिग, नादव पोपलवेल और यागेव बुचस्तेव के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि सभी मृतकों पिछले वर्ष सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान बंधक बनाए गए 250 लोगों में शामिल थे. इजरायल पर हुए इसी हमले के जबावी कार्यवाई से गाजा युद्ध शुरू हो गया था.

हमास के कब्‍जें में अभी भी 109 लोग

सूत्रों के मुताबिक, अभी भी हमास के कब्जे में 109 बंधक हैं. इजरायली सेना ने बताया कि उसके सेनाओं ने दक्षिणी गाजा में रात भर चले आपरेशन में शव बरामद किया है, लेकिन अभी तक ये नहीं बताया गया है कि इन बंधकों की मौत कब और कैसे हुई है.

स्कूल में छिपे हमास आतंकी

बंधकों के शवों की बरामदगी हमास के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है, क्‍योकि वो फलस्तीनी कैदियों के बदले बंधकों की अदला-बदली, इजरायली सैनिकों की गाजा से वापसी और स्थायी संघर्ष विराम की उम्मीद कर रहा है. वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को गाजा में इजरायली बलों के हमले में 39 लोग मारे गए. जबकि इजरायली सेना का कहना है कि उसने स्‍कूल में छिपे हमास आतंकियों पर हमला किया है.

हिजबुल्ला हमले में इजरायली सैनिक की मौत

इजरायली रक्षा बलों ने बताया कि सोमवार की सुबह हिजबुल्ला द्वारा ड्रोन से किए गए हमले में इब्तीन के बेडौइन शहर के 45 वर्षीय वारंट अधिकारी महमूद अमरिया मारे गए. जबकि पश्चिमी गलील में हुए इस हमले में एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. हिजबुल्ला द्वारा लेबनान से उत्तरी इजरायल और इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर 75 राकेट दागे गए. इजरायली सेना ने बताया कि हमले के दौरान राकेटों ने ऊपरी गैलिली और गोलान हाइट्स को निशाना बनाया. गनीमत रही कि इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

इसे भी पढें:-  चीन के खिलाफ फिलीपींस का जबदस्त प्लान, दक्षिण चीन सागर में तैनात कर रहा गश्ती गन बोट

Latest News

Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

More Articles Like This