Israel Hamas war: गाजा युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है दिन प्रतिदिन यह और भी गहरा होता जा रहा है. इसी बीच लेबनान के हिजबुल्ला संगठन ने इजरायल के सैन्य ठिकानों पर पहली बार ड्रोन से बड़ा हमला किया है. इजराइल पर हमले के लिए हिजबुल्ला ने ड्रोन की पूरी स्क्वाड्रन भेजी थी. हालांकि इस हमले में हुए जानमाल के नुकसान की तो अभी तक कोई सूचना नहीं मिल सकी है. बताया जा रहा है कि इस दौरान ज्यादातर ड्रोन को इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने आकाश में ही मार गिराया.
बता दें कि ईरान समर्थित सशस्त्र संगठन हिजबुल्ला गाजा के संगठन हमास के समर्थन में इजरायल पर 7 अक्टूबर, 2023 से ही लगातार हमला कर रहा है. वहीं, जवाबी कार्यवाही में इजरायल भी संगठन के लेबनान स्थित ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है. (Israel Hamas war)
ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर का हत्या
वहीं, इजरायली सेना ने सोमवार को हिजबुल्ला के कई ठिकानों को हवाई हमलों में भारी नुकसान पहुंचाने और उसके कमांडर अली हुसैन साबरा को मारे जाने की जानकारी दी है. इसी दौरान सीरिया में सरकार की सलाह के लिए नियुक्त ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर सईद अबयार की हत्या हो गई है. ईरानी समाचार एजेंसी ने उनकी हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया है.
हमास को नष्ट करना इजरायल की प्राथमिकता
सूत्रों के अनुसार, इजरायल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हमास को नष्ट करना है. साथ ही वह गाजा से बंधकों की सुरक्षित वापसी भी चाहती है. इस बात का जिक्र इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया था. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के तौर पर वह दोनों लक्ष्यों को होसल करने के लिए कार्य कर रहे हैं, हालांकि गठबंधन सरकार के मुखिया के तौर पर उन्हें सहयोगी दलों का दबाव भी झेलना पड़ रहा है.
रफाह में भी इजरायली सेना की कार्रवाई जारी
ऐसे में ही इजराइली सेना के गाजा में किए ताजा हमले में 11 लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है. जिसमें एक महिला समेत सात लोग नुसीरत शरणार्थी शिविर में और तीन बच्चों समेत चार लोग बुरेज शरणार्थी शिविर के शामिल है. फिलहाल रफाह में भी इजरायली सेना की कार्रवाई जारी है.
इसे भी पढ़ें:-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ी राहत, सिफर केस में हुए बरी