Israel Hamas War: हमास से जंग के बीच नेतन्याहू ने ‘वार कैबिनेट’ किया भंग, जानिए क्यों उठाया ये कदम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: गाजा युद्ध के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फैसला लिया है उन्‍होंने अपनी वॉर कैबिनेट को भंग कर दिया है. इजराइली अधिकारियों के मुताबिक नेतन्याहू अब गाजा युद्ध के बारे में रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर समेत मंत्रियों के एक छोटे समूह के साथ परामर्श करेंगे, जो युद्ध मंत्रिमंडल का हिस्सा थे.

दरअसल, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यह निर्णय बेनी गैंट्ज के सरकार छोड़ने के बाद लिया है. इस बात की जानकारी एक समाचार एजेंसी ने इजरायली अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है.

कब हुआ था वार कैबिनेटका गठन

बता दें कि बीते साल अक्टूबर में जंग (Israel Hamas War) की शुरुआत में गैंट्ज नेतन्याहू के साथ राष्ट्रीय एकता सरकार में शामिल हुए थे और उसी वक्‍त ‘वार कैबिनेट’ का गठन किया गया था. इसमें गैंट्ज के साथी गादी ईसेनकोट और धार्मिक पार्टी शास के प्रमुख आर्य डेरी भी पर्यवेक्षकों के रूप में शामिल थे. वहीं, हाल ही में गैंट्ज और ईसेनकोट दोनों ने नेतन्याहू पर गाजा युद्ध को लेकर स्पष्ट रणनीति की कमी का हवाला देते हुए सरकार से दूरी बना ली है.

गैंट्ज ने नेतन्याहू सरकार से की थीं ये मांग

दरअसल, गैंट्ज ने नेतन्याहू की सरकार में अति-दक्षिणपंथी सांसदों को दरकिनार करने के लिए एक छोटा मंत्रिमंडल बनाए जाने की मांग की थी. गैंट्ज, नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट इसके सदस्य थे और उन्होंने मिलकर पूरे युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए. वहीं, इजराइली अधिकारियों ने नाम न सामने लाने की शर्त पर ये बातें बताई. क्‍योंकि उन्‍हें मीडिया के साथ इस बदलाव पर चर्चा करने का अधिकार नहीं है. इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि आगे चलकर नेतन्याहू कुछ संवेदनशील मुद्दों पर अपनी सरकार के कुछ सदस्यों के साथ छोटी-छोटी बैठकें करेंगे.

इसे भी पढ़ें:-न्यूजीलैंड में टला बड़ा विमान हादसा, अचानक इंजन में लगी आग; विमान की सुरक्षित लैंडिंग

More Articles Like This

Exit mobile version