Israel Hamas War: गाजा में 11 महीने से जारी जंग को रोकने की तमाम कोशिशें की जा रहीं है, शनिवार को गाजा की सुरंग से 6 बंधकों के शव मिलने के बाद इजराइल के लोगों में काफी नाराजगी है. इजराइल में लोग नेतन्याहू के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. एक तरफ जहां इजराइल की जनता प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर बंधक डील करने का दबाव बना रही है. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका भी संघर्ष विराम समझौते को लेकर दबाव बढ़ा रहा है. इस बीच नेतन्याहू ने कहा कि कोई भी मुझे उपदेश नहीं दे सकता.
किसी के प्रेशर में नहीं आएंगे…
दरअसल, गाजा में जबर्दस्त बमबारी के बावजूद इजरायल की सेनाएं अपने बंधकों को रिहा नहीं करा सकी हैं. वहीं, 6 बंधकों के शव मिलने के बाद से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका की तरफ से संघर्ष विराम समझौते को लेकर लगातार दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कह दिया है कि वह किसी प्रेशर में नहीं आएंगे. अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में नेतन्याहू ने कहा कि बंधकों को मुक्त कराने के लिए मुझसे ज़्यादा कोई प्रतिबद्ध नहीं है लेकिन कोई भी मुझे उपदेश नहीं दे सकता.
״What has changed in the last 5 days? What has changed?
One thing: these murderers executed 6 of our hostages. They shot them in the back of the head.
And now after this, we’re asked to show seriousness?! We’re asked to make concessions?!
PM @netanyahu
pic.twitter.com/wio2ZqkBUI— Israel ישראל (@Israel) September 3, 2024
6 बंधकों को मार डाला
नेतन्याहू ने कहा कि वह फिलाडेल्फिया कॉरिडोर पर इजरायली नियंत्रण की मांग पर जोर देना जारी रखेंगे. कॉरिडोर यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि हमास सुरंगों के जरिए फिर से हथियार न इकट्ठा कर सके. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि पिछले 5 दिनों में क्या बदला है? क्या बदला है? एक बात- इन हत्यारों ने हमारे 6 बंधकों को मार डाला. उन्होंने उनके सिर के पीछे गोली मारी. और अब इसके बाद, हमसे गंभीरता दिखाने के लिए कहा जा रहा है? हमसे रियायतें देने के लिए कहा जा रहा है?
नेतन्याहू ने मांगी माफी
ज्ञात हो कि बेंजामिन नेतन्याहू पर बंधकों की रिहाई को लेकर दबाव बढ़ने के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो संदेश में कहा “वे डील के लिए काम कर रहे हैं”, लेकिन इजराइल सेना वेस्ट बैंक और गाजा में अपने ऑपरेशन जारी रखे हुए है. नेतन्याहू ने सोमवार को एक मीडिया कांफ्रेंस में कहा, “मैं उन्हें जिंदा वापस न ला पाने के लिए आपसे माफी मांगता हूं, हम डील के करीब थे, लेकिन हम कामयाब नहीं हुए, हमास को इसके लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.”