Israel:इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते का पहला चरण समाप्त हो चुका है, ऐसे में दूसरे चरण की भी जल्द ही शुरुआत हो सकती है. दरअसल इजरायल ने कहा है कि वह युद्धविराम समझौते पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल को कतर भेजेगा. वहीं, हमास ने भी मिस्त्र और कतर के मध्यस्थों के साथ युद्धविराम समझौते पर बात शुरू करने को लेकर सकारात्मक संकेत दिए.
अमेरिका भी होगा मध्यस्थता बातचीत में शामिल
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने एक बयान के माध्यम से बताया कि उन्होंने अमेरिका की मध्यस्थता में बातचीत के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. हालांकि उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण पर पहले ही बातचीत शुरू होनी थी, लेकिन इजरायल ने अमेरिका की हमास से सीधे बातचीत का कड़ा विरोध किया था.
इजरायल ने हमास पर बनाया दबाव
बता दें कि हाल ही में इजरायल ने युद्धविराम समझौते के विस्तार और बचे हुए बंधकों में से आधे बंधकों की रिहाई के लिए हमास पर दबाव बनाया था, लेकिन सहमति नहीं बन सकी. इजरायल ने बीते हफ्ते गाजा की सभी आपूर्ति रोक दी थी, जिससे हमास पर दबाव बनाया जा सके. दरअसल, हमास के पास अभी भी 24 बंधक और 35 शव हैं,
पहले चरण में इतने बंधको को किया गया रिहा
गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच हुए पहले चरण के समझौते में 25 जीवित बंधकों को रिहा किया गया और 8 शव सौंपे गए. इसके बदले में इजरायल ने भी करीब दो हजार फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया. वहीं, इजरायल ने गाजा के बफर जोन से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है, जिसके बाद हजारों फलस्तीनी गाजा में वापस लौटना शुरू हो गए हैं
इसे भी पढें:-किर्गिस्तान के लिए रवाना हुई भारतीय सेना की टुकड़ी, सैन्य अभ्यास खंजर-XII में लेगी भाग