Israel-Hezbollah Ceasefire: हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर के बाद इजरायल ने लेबनान में अपना सबसे बड़ा एयर स्ट्राइक किया है. इजरायली लड़ाकू विमानों ने सोमवार को हिजबुल्लाह के ठिकानों पर कई मिसाइलें दागी, जिससे 11 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि इजरायल की ये कार्रवाई लेबनान में हिजबुल्लाह की तरफ से इजरायल के ऊपर मोर्टार से हमले किए जाने के बाद की गई है. दरअसल, 27 नवंबर को इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच 60 दिनों के सीजफायर की घोषणा के बाद हिज्बुल्लाह की ओर से इजरायल के ऊपर मोर्टार दागें गए थें. दोनों ओर से किए गए हमले के बाद अब इनके बीच युद्धविराम के लागू रहने पर आशकाएं उठने लगी हैं.
IDF का हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला
इजरायली रक्षा बलों द्वारा जारी एक बयान में बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ऑपरेटिव्स, दर्जनों रॉकेट लॉन्चरों और आतंकी समूह से संबंधित कई सुविधाओं पर जमकर हमले किए. वहीं, इससे पहले सोमवार को हिजबुल्लाह ने कहा था कि उसने इजरायल ओर से युद्धविराम समझौते के बार-बार उल्लंघन करने के बाद जवाबी कार्रवाई में मोर्टार दागे थे साथ ही इसे सीजफायर के दौरान लेबनान पर IDF पर हमलों के खिलाफ प्रारंभिक चेतावनी बताया था.
IDF का टारगेट हिजबुल्लाह का लॉन्चर
IDF का कहना है कि ने उसने लड़ाकू विमानों के हमले में हिजबुल्लाह की सुविधाओं के अलावा माउंट डोव पर दो मोर्टार दागने के लिए उपयोग किए गए लॉन्चर को भी अपना टारगेट बनाया था. उन्होंने कहा कि इजरायल की केवल ये मांग है कि लेबनान में संबंधित पक्ष अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करे और लेबनान का इलाके में हिजबुल्लाह के गतिविधियों पर रोक लगाए. ऐसे में इजरायल लेबनान में सीजफायर समझौते की शर्तों को पूरा करने के लिए बाध्य है.
यह भी पढ़ेंः-Jammu & Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी