Israel-Hezbollah: लेबनान में इजरायली सेना की ओर से लगातार हो रहे हमले के वजह से हिजबुल्लाह भड़का हुआ है. ऐसे में उसने बड़ी हुकांर भरी है. उसने दावा किया है कि इजरायली सैनिक लेबनान में नहीं घुसे है. साथ ही उसने ये भी कहा है कि उसके लड़ाके इजरायली सैनिकों के साथ सीधे मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
बस शुरुआत है मध्य इजरायल में मिसाइल फायरिंग
दरअसल, इजरायल की जमीनी स्तर पर ऑपरेशन के शुरुआत की घोषणा के बाद हिजबुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अफिफी ने अपने पहले बयान में कहा कि इजरायली बलों की ओर से लेबनान में घुसने का दावा झूठा था. उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह के लड़ाके दुश्मन बलों के साथ सीधे मुकाबले के लिए तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हिजबुल्ला ने मंगलवार को मध्य इजरायल की ओर मध्यम दूरी की मिसाइलों की फायरिंग की केवल शुरुआत है.
इसे भी पढें:-Sri Lanka: श्रीलंका में हुई नई सरकार की सबसे छोटी कैबिनेट बैठक, राष्ट्रपति सहित केवल तीन लोग हुए शामिल