Israel Hezbollah War: इजराइल ने बेरूत में फिर की बमबारी, 12 से अधिक लोगों की मौत; 57 घायल

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hezbollah War: इजराइल लेबनान पर हमला कम करने का नाम नहीं ले रहा है. ​इजरायल की सेना लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रही है. इस बीच एक बार फिर इजराइली वायुसेना ने बेरूत और उसके आसपास में घातक हवाई हमले किए हैं. इजरायल की ओर से किए गए इन हवाई हमलों में 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है.

लेबनानी स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमलों में लेबनान के सबसे बड़े सार्वजनिक अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल की तरफ से किए गए हवाई हमलों में 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 57 अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला

इजराइल द्वारा किए इस हमले में दक्षिणी बेरूत के बाहरी इलाके में स्थित रफीक हरीरी विश्वविद्यालय अस्पताल के सामने की कई इमारतें भी नष्ट हुई हैं. इजरायल की सेना ने बिना विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उसने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया था. सेना ने अस्पताल को निशाना नहीं बनाया था.

हिजबुल्लाह ने दागे रॉकेट

हिजबुल्लाह ने भी पलटवार करते हुए मध्य इजराइल में कई रॉकेट दागे हैं. हालांकि, हिजबुल्लाह की ओर से किए गए इन हमलों में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. यह हमला गाजा युद्ध विराम वार्ता को फिर से शुरू करने के मिशन पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन के क्षेत्र में पहुंचने से कुछ घंटे पहले हुआ. इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान से इजरायल में रॉकेट दागे गए और इनमें से अधिकतर को एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया.

पीएम नेतन्याहू ने लिया है संकल्प

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने और आतंकी समूह द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों को मुक्त कराने का संकल्प लिया है. वहीं, हमास का कहना है कि वह स्थायी युद्ध विराम, गाजा से इजरायली सैनिकों की पूरी तरह वापसी और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में ही बंधकों को रिहा करेगा.

हमास के आतंकियों ने किया था हमला

बता दें कि, पिछले साल सात अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था. इस आतंकी हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य का अपहरण कर लिया गया था. इसी के बाद से इजरायल लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गाजा में इजरायल के जवाबी हमले में 42,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं. युद्ध से गाजा के ज्यादातर इलाके तबाह हो चुके हैं और इसकी 23 लाख की आबादी में से लगभग 90 प्रतिशत लोग विस्थापित हो गए हैं.

(एपी)

 

Latest News

दिव्यांगों को हर महीने के 5000 रुपये देगी दिल्ली सरकार, कैबिनेट ने लगाई मुहर

Delhi Government News: दिल्ली सरकार ने विशेष उच्च योग्यता वाले दिव्यांगजनों को हर महीने 5000 रुपये पेंशन देने का...

More Articles Like This