Israel Hezbollah War: इजरायल की सेना ने एक बार फिर लेबनान में तबाही मचा दी है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने दक्षिणी लेबनान में जोरदार हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में 50 से अधिक आतंकी मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकी इजरायल के उत्तरी इलाकों में हमला करने की योजना बना रहे थे. इससे पहले इजरायली रक्षा बलों ने लेबनाना में हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर कई एयर स्ट्राइक की. इसके अलावा इजराइली एयर फोर्स ने हिजबुल्लाह की नासिर, बदर और अजीज यूनिट्स पर भी भीषण हमले किए हैं.
इजराइली सेना द्वारा किए गए इन हमलों में मारे गए आतंकियों में हिजबुल्लाह के साउथ फ्रंट और राडवान फोर्स के 6 सीनियर कमांडर भी शामिल है.
हिजबुल्लाह के अंडर ग्राउंड सेंटरों पर हमला
इजरायली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि इजराइली एयर फोर्स के जेट विमानों ने दक्षिणी मोर्चे पर हिजबुल्लाह के अंडर ग्राउंड सेंटरों पर हमला किया, जिससे उन आतंकवादियों का सफाया हो गया जो इजरायल के उत्तरी इलाकों में हमला करने की योजना बना रहे थे. हगारी ने कहा इजरायली रक्षा बल दक्षिणी लेबनान में जमीनी अभियान और हवाई हमले जारी रखेंगे. आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह को अधिक से अधिक नुकसान पहुचाने के लिए और हमले किए जाएंगे. इन हमलों का मकसद उत्तर के निवासियों को सुरक्षित रूप से उनके घरों में वापस लाना है.
6 कमांडर समेत 50 आतंकी ढेर
डेनियल हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह के आतंकवादी गैलील पर हमले की योजना को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार थे. सटीक जानकारी के आधार पर इजरायली जेट विमानों ने हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स, नासिर, बदर और अजीज यूनिट्स पर हमला किया. उन्होंने बताया कि 50 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिनमें छह कमांडर भी शामिल थे.
जानिए इजराइली सैनिकों का प्लान
बता दें कि इजराइली सैनिकों द्वारा पिछले सप्ताह दक्षिणी लेबनान में जमीनी हमले भी शुरू किए थे जो लगातार जारी हैं. जिसमें हिजबुल्लाह के कई कमांडर ढेर हो गए हैं. वहीं, इन सब के बीच हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने अपने मृतक कमांडरों के स्थान पर नई नियुक्तियां कर दी हैं. वहीं, इजरायली सेना की तरफ से यह भी कहा गया है कि वह जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तट पर अभियान शुरू करेगी. इजरायली सेना ने भूमध्य सागर के 60 किलोमीटर क्षेत्र में निवासियों तथा मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की चेतावनी दी है. हालांकि, सेना के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किस तरह का अभियान चलाया जाएगा.