Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एक और महाविनाशकारी हमला किया है. इजरायली सेना ने दावा किया है कि अपने अभियान के दौरान अब तक 440 हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार डाला है. रॉयटर्स के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में शनिवार देर रात से रविवार तक बड़े पैमाने पर लगातार हमले हुए. इससे शहर भर में धमाके सुनाई देते रहे और कई किमी दूर से लगभग 30 मिनट तक आसमान में लाल और सफेद रंग की चमक दिखाई दी. आसमान में आग की लपटें और काला धुआं भी देखने को मिला.
हमले से दहल गया बेरूत
हमला इतना घातक था कि पूरा बेरूत हिल गया. इस हमले में सैकड़ों इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं. हालांकि इस हमले में होने वाली मौतों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के गढ़ माने जाने वाले बेरुत उपनगरों पर इज़रायल की इस हमले से भारी नुकसान की आशंका व्यक्त की है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह को मार डाला था. इसके बाद हाशिफ सफीद्दीन नया हिजबुल्लाह प्रमुख बना था. संभवतः नसरल्लाह के इस उत्तराधिकारी भी मारा गया है, क्योंकि कई दिनों पहले IDF ने सफीद्दीन के मारे जाने की आशंका जताई थी, तब से वह किसी के संपर्क में नहीं है.
हिजबुल्लाह के 2000 ठिकाने ध्वस्त
शनिवार को इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में अपने जमीनी अभियान में 440 हिजबुल्लाह लड़ाकों को ढेर कर दिया है 2,000 हिजबुल्लाह ठिकानों को तबाह कर दिया है. हालांकि हिजबुल्लाह ने मरने वाले लड़ाकों की संख्या जारी नहीं की है. इज़रायल का कहना है कि उसने उत्तरी इज़राइल में अपने घरों में हजारों नागरिकों की सुरक्षित वापसी को सक्षम करने के लिए हिजबुल्लाह पर अपना हमला तेज कर दिया है. इज़रायल के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि दक्षिणी लेबनान में अब तक 9 इज़रायली सैनिकों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें :- NIA Raids: NIA ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मेहकार को उठाया, पाकिस्तान के…