Israel Hezbollah War: IDF ने बेरूत में हिजबुल्लाह के उत्तराधिकारी का किया काम तमाम, खुद को बताता था पैगंबर का वंशज

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के खात्‍में के बाद संभावित उत्तराधिकारी माने जा रहे हाशिम सफीद्दीन (Hashem Safieddine) का भी इजरायल ने सफाया कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईडीएफ ने बेरूत के दहिय उपनगर में हाशेम सफीद्दीन को मार गिराया है. हालांकि, अब तक हाशिम की मौत पर हिजबुल्लाह की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

खुद को बताता था  पैगंबर मोहम्मद का वंशज

दरअसल, गुरुवार ही देर रात इजरायली सेना (आईडीएफ) ने बेरूत पर जबरदस्त हमला किया था. इजरायल ने जिस वक्‍त हमला किया उस वक्‍त सफीद्दीन एक अंडरग्राउंड बंकर में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा था. हाशिम सफीद्दीन को अमेरिका ने साल 2017 में आतंकवादी घोषित कर दिया था. इतना ही नहीं, हाशिम सफीद्दीन हिजबुल्लाह के राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखता था और खुद को  पैगंबर मोहम्मद का वंशज बताता है.

मारा गया अब्द अल-रजेक औफी

आईडीएफ ने गुरुवार को यह भी कहा कि वेस्ट बैंक के तुल्कर्म में हमास नेटवर्क के प्रमुख जाही यासर अब्द अल-रजेक औफी को दिन में मार दिया गया है. उसने अपने एक बयान में कहा है कि ओफ़ी ने 2 सितंबर को एटरेट में कार-बमबारी हमले की योजना बनाई थी. बयान में बताया गया था कि ओफी ने वेस्ट बैंक में इजराइलियों के खिलाफ कई हमलों की योजना बनाया था.

यह भी पढ़ें:-Nasrallah Cremation Today: आज सुपुर्द-ए-खाक होगा हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह, ईरान ने दी इजराइल को धमकी!

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This