Israel-Hezbollah War: गाजा में सैन्य कार्रवाई धीमी होने के बावजूद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अब देश की उत्तरी सीमा पर कड़ी कार्रवाई करेगा. दरअसल, इजराइल के उत्तर में लेबनान है और उसके बड़े भाग पर कब्जा जमाए ईरान समर्थित सशस्त्र संगठन हिजबुल्ला करीब 7 अक्टूबर, 2023 से ही लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है.
नेतन्याहू ने कही ये बात
हालांकि इजरायल भी पीछे नहीं है, वह उसके हमलों बखूबी जवाब दे रहा है. वहीं, हिजबुल्ला भी गाजा युद्ध में हमास के समर्थन में इजरायल पर हमले कर रहा है. ऐसे में इजराइलह पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि यदि कोई सोचता है कि वह हमें नुकसान पहुंचाएगा और हम चुपचाप बैठे रहेंगे, तो वह उसकी बड़ी गलती है. उन्होंने कहा है कि अब हम उत्तरी सीमा पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं.
Israel-Hezbollah War: 2006 में भी लड़ चुके हैं लड़ाई
इस दौरान ह्यूमन राइट्स वाच ने संभावना जताई है कि लेबनान के पांच कस्बों पर हमले में इजरायल ने प्रतिबंधित अति ज्वलनशील फास्फोरस बम का यूज कर तबाही मचाई है. आपको बता दें कि ह्यूमन राइट्स वाच एक मानवाधिकारों के लिए कार्य करने वाली संस्था है. दरअसल, इजरायल और हिजबुल्ला साल 2006 में भी लड़ाई लड़ चुके हैं. जिसमें दोनों पक्षों के करीब दस हजार लोग मारे गए थे.
इसे भी पढ़ें:-मोदी सरकार 3.0 के साथ ‘तालमेल’ बैठाने अमेरिका से भारत आएगा ये अधिकारी, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी