Israel Hezbollah War: इजरायल हमले के बाद भड़के हिजबुल्लाह ने तेल अवीव के पास मोसाद मुख्यालय को बनाया निशाना, दागे रॉकेट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hezbollah War: इजरायल और  हिजबुल्लाह के बीच तनाव चरम है दोनों पक्ष एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को हिजबुल्लाह ने तेल अवीव के पास मोसाद मुख्यालय को निशाना बनाकर रॉकेट दागे हैं. इसकी जानकारी खुद हिजबुल्लाह ने ही दी है. उसका कहना है कि मोसाद उसके नेताओं की हत्या करने, पेजर और वॉकी-टॉकी को उड़ाने के लिए जिम्मेदार है.

वहीं, हिजबुल्लाह के भडकने की एक वजह ये भी है कि बेरूत में इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमलों में उसके एक वरिष्ठ कमांडर की मौत हो गई है. हालांकि हिजबुल्लाह द्वारा मोसाद मुख्यालय पर किए गए ताजे हमले को इजरायल ने नाकाम कर दिया है.

नागरिक सुरक्षा निर्देशों में नहीं हुआ कोई बदलाव

इजरायल की सेना (आईडीएफ) ने कहा कि हिजबुल्लाह के रॉकेट हमलों एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. ऐसे में इस हमले में किसी प्रकार का कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आईडीएफ का कहना है कि मध्य इजरायल के लिए नागरिक सुरक्षा निर्देशों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. साथ ही नेतन्या शहर समेत मध्य इजरायल के अन्य क्षेत्रों में भी चेतावनी सायरन बजे हैं.

हिजबुल्लाह ने दागे रॉकेट

बता दें कि लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने हाल ही में इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलें और रॉकेट दागे हैं. वहीं, इजरायल ने भी हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के हमलों में अब तक  558 लोग मारे गए हैं, जिसमें 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं.

हिजबुल्लाह से है जंग

इसी बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के नागरिकों को संदेश दिया है कि इजराइल की जंग लोगों से नहीं, बल्कि हिजबुल्लाह से है. जबकि हिजबुल्लाह लेबनान के लोगों को ढाल बना रहा है. उसने हमारे घरों पर रॉकेट दागे ऐसे में हमने हमारे लोगों को बचाने के लिए हमले किए हैं. नेतन्याहू ने कहा कि लेबनान के नागरिक अपनी जान जोखिम में ना डालें, इस जंग के बीच में ना आएं, ऑपरेशन खत्म होने के बाद आप अपने घरों में लौट सकते हैं.

इसे भी पढें:-Donald Trump के जान को है खतरा? अमेरिका के इंटेलिजेंस डायरेक्टर का दावा, जानिए क्या है इसका ईरान से कनेक्शन

Latest News

Thailand: समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला एशिया का तीसरा देश बना थाईलैंड, विधेयक को मिला शाही समर्थन

Thailand same-sex marriage: थाईलैंड समलैंगिक जोड़ों के विवाह को मान्यता देने वाला दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला देश और एशिया...

More Articles Like This

Exit mobile version