Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह का पलटवार, उत्तरी इजरायल में ताबड़तोड़ दागी 140 मिसाइलें

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hezbollah War: आतंकी संगठन हिजबुल्‍लाह और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. एक तरफ जहां इजरायली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है, वहीं दूसरी तरफ हिजबुल्लाह ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. उत्तरी इजराइल में हिजबुल्लाह ने 140 मिसाइलें दागी हैं. यह हमला हिजबुल्‍लाह के नेता हसन नसरल्लाह की ओर से इजराइल पर बड़े पैमाने पर बमबारी का बदला लेने की कसम खाने के एक दिन बाद हुआ है. फिलहाल,  इस मिसाइल हमले में इजराइल को कितना नुकसान हुआ इस बारे में जानकारी नहीं मिली है.

हिजबुल्लाह ने क्या कहा?

इजरायली सेना ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को तीन राउंड में रॉकेट दागे गए, जिनका लक्ष्य लेबनान से लगे बॉर्डर पर स्थित स्थल थे. आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने बॉर्डर पर कई स्थानों को कत्युशा रॉकेटों से निशाना बनाया है, जिनमें कई हवाई रक्षा अड्डे और एक इजराइली बख्तरबंद ब्रिगेड का मुख्यालय भी शामिल है. उसने कहा कि इन जगहों पर पहली बार हमला किया गया है. हिजबुल्लाह ने कहा कि ये मिसाइल दक्षिणी लेबनान के गांवों और घरों पर इजरायली हमलों का बदला लेने के लिए दागे गए.

इजरायली वायुसेना ने किए घातक हमले

इससे पहले इजरायली वायुसेना के विमानों ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर घातक हमले किए. रात भर लेबनान में इजरायली फाइटर जेट्स ताबड़तोड़ हमले करते रहे. इजरायल की ओर किए गए इन हमलों में हिजबुल्लाह के एक हजार से अधिक रॉकेट बैरल लांचर तबाह हो गए है. साथ ही 100 से ज्यादा ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया है.

ये है जंग का नया चरण

हिजबुल्लाह पर ताबड़तोड़ हमले इजरायल की ओर से युद्ध के नए चरण की शुरुआत है. बीते बुधवार (18-09-2024) को ही इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने जंग के नए चरण की शुरुआत की घोषणा की थी. इस बीच इज़रायली सेना ने भी कहा था कि लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले इस वजह से किए जा रहे हैं ताकि उसकी आतंकी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को तबाह किया जा सके. सेना ने यह भी कहा था कि आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने आम नागरिकों के घरों को हथियार बनाया है, उनके नीचे सुरंगें खोदी हैं और लोगों को मानव ढाल के रूप में प्रयोग किया है, जिससे दक्षिणी लेबनान युद्ध क्षेत्र में तब्‍दील हो गया है.

 ये भी पढ़ें :- बुखार, थकान और कमजोरी को दूर कर देता है यह आयुर्वेदिक पत्ता, लाभ जान हो जाएंगे हैरान

 

More Articles Like This

Exit mobile version