दक्षिणी लेबनान में इजरायल की बड़ी कार्रवाई, हिजबुल्लाह हेड क्वॉर्टर सहित 150 ठिकानें ध्वस्त, कई आतंकी ढेर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hezbollah War: इजरायल और हिजबुल्‍लाह के बीच तनाव चरम पर है. इजरायल आतंकी समूह हिजबुल्‍लाह को जड़ से खत्‍म करने पर उतारू है. इसी बीच खबर है कि इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्‍लाह के ठिकानों पर भयंकर एयर स्‍ट्राइक किया है. ईरान के हमले के बाद बुधवार को इजरायल ने हिजबुल्‍लाह पर हमला किया है.

आईडीएफ ने हिज़्बुल्लाह के हेडक्‍वॉर्टर, हथियार भंडारण सुविधाओं और रॉकेट लॉन्चरों समेत 150 से अधिक आतंकवादी बुनियादी ढांचे को उड़ाने का दावा किया है. इस एयर स्‍ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकवादी भी मारे गए हैं. हालांकि अभी इनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

हिजबुल्‍लाह हेडक्‍वॉर्टर सहित कई ठिकानें तबाह

इजरायली सेना ने कहा कि आईएएफ के सहयोग से हमारे सैनिकों ने सटीक-निर्देशित युद्ध-सामग्रियों और गतिविधियों के जरिए बॉर्डर के करीब आतंकवादियों का सफाया कर दिया है. आतंकी समूह हिजबुल्लाह के ठिकानों को तबाह कर दिया है. इजरायली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह के हेडक्वॉर्टर सहित उसके अन्य बुनियादी ढांचों को नष्ट कर दिया गया है.

जमीनी अभियान भी जारी

तबाह किए गए ठिकानों में हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर, विस्फोटक भंडार और अतिरिक्त सैन्य उपकरण शामिल हैं. इजरायली सेना ने ढूंढ-ढूंढ कर इन ठिकानों को तबाह कर दिया. बता दें कि इजरायली सेना ईरान के हमले के बाद भी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले करना जारी रखा है. इजरायल की थल सेना भी जमीनी अभियान चला रही है, जिसमें हिजबुल्लाह आतंकियों को ढूंढ़-ढूंढ़कर ढेर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- ईरान आतंक का ऑक्टोपस, परमाणु ठिकानों को तबाह करने का यह सही समय… इजरायल के पूर्व PM बेनेट का बड़ा बयान

 

Latest News

ईरान आतंक का ऑक्टोपस, परमाणु ठिकानों को तबाह करने का यह सही समय… इजरायल के पूर्व PM बेनेट का बड़ा बयान

Israel-Iran Conflict: ईरान ने मंगलवार रात को इजरायल पर ताबड़तोड़ बैलिस्टिक मिसाइल दागे. हालांकि इस हमले में इजरायल को...

More Articles Like This