लेबनान में इजरायली सेना का भीषण हवाई हमला, कई लोगों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hezbollah-Israel News:  लेबनान और हमास में इजरायल की सेना का एक्‍शन जारी है. एक बार फिर इजरायली सुरक्षाबलों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर भीषण हवाई हमला किया है. लेबनान में हिज़्बुल्लाह-नियंत्रित क्षेत्र पर यह अब तक का सबसे भारी हमला माना जा रहा है. हमला लेबनान के मध्य भाग पर हुआ. इस हमले में कई लोग मारे गए. लेबनान के दक्षिणी उपनगरों में मंगलवार सुबह से शुरू हुए लगभग एक दर्जन हमलों के वजह से बेरूत में धुआं फैल गया.

सोशल मीडिया मंच पर लोगों को चेतावनी देने के बाद आइडीएफ ने कहा कि उसने बेरूत के दहियाह क्षेत्र में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया. बाद में कहा कि उसने समूह के अधिकांश हथियारों और मिसाइल सुविधाओं को तबाह कर दिया है. आईडीएफ ने कहा कि उसने नागरिकों को नुकसान कम करने के लिए कदम उठाए हैं और अपने पुराने आरोप को दोहराया कि हिज़्बुल्लाह जानबूझकर निवासियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए नागरिक क्षेत्रों में घुस जाता है. हालांकि हिज़्बुल्लाह ने इजरायल के आरोपों का खंडन किया है.

हिजबुल्लाह ने भी किया इजरायल पर जवाबी हमला

इज़रायली पुलिस ने कहा कि हिजबुल्‍लाह के उत्तरी इज़रायल के नाहरिया शहर में एक आवासीय इमारत पर हमला होने से दो लोगों की जान चली गई. बाद में हिजबुल्लाह ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि इसका लक्ष्य नाहरिया के पूर्व में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाना था. सेना ने कहा कि पूरे उत्तर में ड्रोन हमलों के वजह से इजरायलियों को शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. बचाव कर्मियों ने कहा कि एक विस्फोट हाइफ़ा उपनगर में एक किंडरगार्टन के प्रांगण में हुआ, जहां बच्चों को आश्रय स्थल में ले जाया गया था. हालांकि कोई भी जख्‍मी नहीं हुआ है.

लेबनान को हुआ बड़ा नुकसान

लेबनान में इजरायली हमले में लेबनान को बड़ा नुकसान हुआ है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के मध्य में माउंट प्रांत में इजरायली हमलों में बेरूत के दक्षिण-पूर्व स्थित बाल्चमे गांव में 8 लोग और चौफ जिले के जौन गांव में 15 लोगों की जान चली गई. वहीं दक्षिण में तेफहता पर इजरायली हमले में 5 लोग मारे गए, नबातीह पर हमले में दो और तटीय शहर टायर में एक व्यक्ति की जान चली गई.

ये भी पढ़ें :- झारखंड के 43 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक इतने फीसदी मतदान

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version