Israel Hezbollah War: इजराइल और लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. इजराइली सैनिक लगातार हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला कर रहे हैं. इजराइली रक्षाबलों की तरफ से किए गए हमले में हिजबुल्लाह को भारी नुकसान पहुंचा है. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह के कमजोर होने का दावा कर दिया है.
पीएम नेतन्याहू ने जारी किया संदेश
दरअसल, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली बलों ने हिजबुल्लाह के मारे जा चुके चीफ हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को भी खत्म कर दिया है. पीएम नेतन्याहू ने वीडियो संदेश में कहा कि हमने हिजबुल्लाह की क्षमताओं को कम कर दिया है. हमने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनमें खुद हसन नसरल्लाह, उनके उत्तराधिकारी भी शामिल थे.
This is a message to the people of Lebanon: pic.twitter.com/btMQR0Xwtn
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) October 8, 2024
यही नहीं वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो खुद को हिजबुल्लाह से मुक्त करें. उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.
कमजोर है हिजबुल्लाह का समय
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि हिजबुल्लाह इस समय कमजोर है. उन्होंने लेबनान के लोगों से बदलाव के अवसर का लाभ उठाने की अपील भी की. नेतन्याहू ने कहा कि अब आप अपने देश को वापस ले सकते हैं और इसे शांति और समृद्धि के रास्ते पर लौटा सकते हैं.
रक्षामंत्री ने किया था सफीदीन की मौत का दावा
बता दें कि पीएम नेतन्याहू से पहले रक्षामंत्री योव गैलेंट ने भी हाशेम सफीदीन की मौत का दावा किया था. उन्होंने लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले हफ्ते हुई एयरस्ट्राइक के दौरान सफीदीन की मौत होने की बात कही. इजरायली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि इजरायल को पता था कि सफीदीन हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय में था, जब लड़ाकू विमानों ने उस पर बमबारी की थी.