इजरायल ने लेबनान में 9 गांवों पर की बमबारी, 45 लोगों की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hezbullah War: लेबनान के उत्तर-पूर्व में इजरायली सेना ने हवाई हमले किए हैं, जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही गांवों पर एयर स्‍ट्राइक किए, जो पहले हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल के हवाई हमले से बच गए थे. बालबेक के गवर्नर बाचिर खोदर ने बताया कि शुक्रवार को पूर्वोत्तर के नौ गांवों पर बमबारी में 45 लोगों की मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी ने अलग से ओलाक के छोटे से कृषि गांव में 4 और लोगों के मारे जाने की जानकारी दी, जो कि बेका घाटी में है. जैतून के पेड़ों और अंगूर के बागानों का एक ग्रामीण क्षेत्र जो लेबनान की दो पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बसा है, जहां हिजबुल्लाह समूह के आतंकी थे.

हमास के बचे हुए लड़ाकों के खिलाफ हमले तेज

नई हिंसा अमेरिकी चुनाव से कुछ दिन पहले, अस्थायी युद्धविराम समझौते तक पहुंचने के लिए बाइडेन प्रशासन के नए सिरे से राजनयिक प्रयास की पृष्ठभूमि में आती है. इजरायल ने गाजा में हमास के बचे हुए लड़ाकों के खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया है. उत्तर में इलाकों को तबाह कर दिया है और वहां अब नागरिकों की मानवीय स्थिति खराब होने की आशंका उत्‍पन्‍न हो गई है.

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला

लेबनान की राजधानी में इजरायली सेना ने 4 दिनों में पहली बार रात भर और शुक्रवार की सुबह दक्षिणी उपनगर दहियाह पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे दहशत फैल गई. इजरायल की सेना, जिसने स्‍थानीय नागरिकों को दहियाह में कम से कम 9 स्थानों को खाली करने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के हथियार निर्माण स्थलों और कमांड सेंटरों को टारगेट किया. दहियाह से फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, जहां के निवासी इजरायली बमबारी के डर से रात में भाग जाते हैं.

दर्जनों इमारतें बर्बाद

इजरायली हमलों में दर्जनों इमारतें बर्बाद हो गई. शुक्रवार को बुलडोजर ने धूल और धुएं के बादलों के बीच से गुजरे और टूटी हुई सड़कों से मलबा हटाया. पूर्व में परिवारों और व्यवसायों का घर, मध्य-उदय अपार्टमेंट ब्लॉकों को हवा के लिए खुला छोड़ दिया गया था, दीवारें उड़ गईं और फर्नीचर दब गया. कई जगहों पर हिजबुल्लाह समर्थकों ने मलबे के ऊपर हिजबुल्‍लाह समूह का चमकीला पीला बैनर लहराया.

ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश में नहीं थम रहा हिंदूओं पर हमला, विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे अल्पसंख्यक

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This