Israel Hostages: गाजा में मिला तीन इजरायली बंधकों का शव, मचा हड़कंप, ताबड़तोड़ हमले की बढ़ी संभावना

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hostages: इजरायली सेना ने गाजा से तीन और इजरायली बंधकों (Israel Hostages) के शव बरामद किए हैं. इन तीनों लोगों की पहचान हनान याबलोंका, मिशेल निजेनबाम और ओरियन हर्नेंडेज राडोक्स के रूप में की गई है. दरअसल, गुरुवार-शुक्रवार की रात जबालिया में कार्रवाई के दौरान इन तीनों बंधकों के शव बरामद हुए.

बता दें कि मारे गए इजरायली नागरिकों को हमास के लड़ाके 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान उन्‍हें अगवा करके गाजा ले गए थे, जहां उनकी मौत हों गई. इन्हें इजरायल में 7 अक्टूबर को सुबह तक जारी नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से अगवा किया गया था.

बंधकों के हमले के दौरान घायल होने की चर्चा

हालांकि ये बात भी चर्चा में चल रही है कि हमले के दौरान ये लोग घायल हो गए थे और बाद में उचित इलाज के अभाव में इनकी मौत हो गई. वहीं, इजराइली सेना के प्रवक्‍ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा है कि इजरायल अपने प्रत्येक नागरिक को हमास की कैद से आजाद कराने के लिए संकल्पित है. उन्‍होंने कहा कि हम उनकी आजादी तक लड़ाई लडते रहेंगे.

इजरायल और फलस्तीनी के बीच जंग जारी

बता दें कि फिलहाल गाजा में इजरायली सेना और फलस्तीनी लड़ाकों के बीच जंग जारी है. जानकारी के अनुसार, जबालिया में इजरायली हमलों में पांच लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. जबकि रफाह में इजरायली विमानों ने बमबारी की है. इस बीच अमेरिका ने कतर के माध्‍यम से गाजा में युद्धविराम के लिए फिर से वार्ता शुरू करने के लिए कोशिश कर रहा है.

इसे भी पढ़े:-पापुआ न्यू गिनी में लैंडस्लाइड ने मचाई तबाही, 300 पार पहुंची मरने वालों की संख्या

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This