Israel Houthis: इजरायल के संयुक्त राष्ट्र के राजदूत डैनी डैनन ने यमन के ईरान समर्थित हूती आतंकवादियों को इजरायल पर हमले को बंद करने के लिए कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनका हाल भी हमास, हिजबुल्लाह और सीरिया के बशर अल असद जैसा होगा. डैनी ने कहा कि ईरान समेत मध्य पूर्व में कोई भी टारगेट को इज़रायल की पहुंच से दूर नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ईरानी प्रॉक्सी द्वारा हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डैनी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि यह कोई खतरा नहीं, बल्कि एक वादा है कि आपका भी वहीं हाल होगा, जो हमें नष्ट करने वाले लोगों का हुआ है. दरअसल, हाल ही में गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता में शुरू किए गए हूती ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद डैनी ने ये टिप्पणियां की है.
रूस ने की इजरायली हमलों की निंदा
बता दें कि पिछले हफ्ते यमन में हूती से जुड़े कई ठिकानों पर इजरायली हमलों की रूस ने तीखी आलोचना की, जिसने हमलों की असंगततापूर्ण निंदा की. हालांकि, इज़रायल अपने नागरिकों और बुनियादी ढांचे की रक्षा करने के अपने अधिकार को बरकरार रखता है. वहीं, यमन में हूती विद्रोहियों का कहना है कि इजरायली हवाई हमलों में विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना और बंदरगाह शहर होदेदा को निशाना बनाया गया है.
बिजली केद्रों को बनाया निशाना
दरअसल, हूती विद्रोहियों द्वारा लगातार इजरायल पर किए गए हमले के बाद ही इजरायल ने हमला किया है. इजरायली सेना का कहना है कि उसने सना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और होदेदा, अल-सलिफ और रास कांतिब के बंदरगाहों के साथ-साथ बिजली केंद्रों पर हूती विद्रोहियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ठिकानों को निशाना बनाया.
ताजें हमले को लेकर इजरायल ने नहीं दी कोई जानकारी
वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में अपने एक भाषण के दौरान कहा था कि हूती भी वही सबक सीखेंगे, जो हमास, हिजबुल्ला, असद सरकार और अन्य लोगों ने सीखा है. इजरायल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नेतन्याहू सैन्य नेताओं के साथ मिलकर ताजा हमलों पर नजर बनाए हुए है. वहीं, हालही में किए गए हमलों को लेकर इजरायल की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इसे भी पढें:-तमिलनाडु में समुद्र के ऊपर बना देश का पहला ‘ग्लास ब्रिज’, सीएम एमके स्टालिन ने किया उद्घाटन