Israel: इजरायल में मंगलवार की शाम ‘मालिडा’ की सदियों पुरानी भारतीय परंपरा का जश्न मनाया गया, जिसमें महाराष्ट्र क्षेत्र से आए बेने इजरायल समुदाय के लोगों ने भाग लिया. इन भारतीयों को संबोधित करते हुए इजरायल के संसद (नेसेट) स्पीकर ने कहा आमिर ओहाना ने कहा है कि भारत और इजरायल सिर्फ कई क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदार ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों में मधुरता और ईमानदारी है.
बता दें कि आमिर ओहाना, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के काफी करीबी विश्वासपात्र माने जाते है. इस दौरान ओहाना ने भारत को ‘बड़ा एवं शक्तिशाली’ देश और इजराइल को ‘छोटा एवं रचनात्मक’ देश माना. उन्होंने भारत और इजरायल के बीच संबंधों को मजबूत और गहरा करने में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की ‘कड़ी मेहनत’ को श्रेय दिया.
नेसेट स्पीकर अपने भारत यात्रा का किया जिक्र
इसके साथ ही उन्होंने मार्च 2023 में अपनी भारत यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘मैंने ‘नेसेट स्पीकर’ के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपनी विदेश यात्रा के लिए भारत को प्रथम गंतव्य के रूप में चुना, जो हमारे संबंधों में भारत के महत्व को भी दर्शाती है. यह किसी नेसेट स्पीकर की भारत की पहली यात्रा भी थी.’’
भारत के प्रति भावनाएं हुई और भी गहरी
ओहाना ने कहा कि भारत यात्रा के दौरान और उसके बाद भी भारत के प्रति भावनाएं और अधिक गहरी हुई हैं. वो सिर्फ कई क्षेत्रों में इजरायल का रणनीतिक साझेदार ही नहीं, बल्कि यह एक ऐसा देश है जिसके साथ हमारे देश के लोगों के बीच संबंध मधुर और ईमानदार हैं.’’
इसे भी पढें:-PM Modi-Trump: आज शाम वाशिंगटन पहुंचेगे पीएम मोदी, जानिए कब-कहां ट्रंप से करेंगे मुलाकात और किन मुद्दों पर होगी बा