Israel Iran conflict: ईरान में इस्माइल हानिया के मौत के बाद से ही पश्चिम एशिया में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. ईरान और इजरायल बढते तनातनी को देखते हुए अब कयास लगाए जा रहे है कि किसी भी समय महायुद्ध छिड़ सकता है. हमास प्रमुख के मौत के बाद से ईरान लगातार इजरायल पर हमला करने की बात कह रहा है, जिसे लेकर अमेरिका भी चेतावनी जारी कर चुका है. वहीं अब कई देशों की एयरलाइन कंपनियां भी सतर्क हो गई हैं.
एयर इंडिया ने रोकी तेल अवीव की फ्लाइट सेवा
दरअसल, एयर इंडिया ने भी तेल अवीव की सेवा को अस्थाई रूप से रोक दिया है. कंपनी ने ऐलान किया कि ईरान और इजरायल के बीच खराब होते हालातों को देखते हुए तेल अवीव में फ्लाइट सेवा को रोका गया है.
वहीं, फ्रांस ने भी पेरिस से बेरूत के बीच की फ्लाइट को रद्द कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ये सेवा 11 अगस्त तक निलंबित रहेगी. जबकि डेल्टा एयरलाइन ने 31 अगस्त तक न्यूयॉर्क से तेल अवीव तक की सेवा को रोक दिया है.
ईरान ने इजरायल को दी है धमकी
दरअसल, ईरान में इजरायल के कथित हमले में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत हो गई, जिसके बार से ही ईरान बौखलाया हुआ है. ऐसे में उसने इजरायल को कई बार खुली धमकी भी दी है. हालांकि ईरान में इस हमले की जिम्मेदारी इजरायल ने अभी तक नहीं ली है, लेकिन ईरान की चुनौतियों पर वो भी किसी तरह के हमले से निपटने के लिए तैयार है.
इसे भी पढें:-US Presidential Election: अमेरिकी चुनाव को प्रभावित कर रहा ईरान, साइबर गतिविधियां बढ़ाई…, माइक्रोसॉफ्ट ने दी चेतावनी